ETV Bharat / state

BPSC Teacher Results : इन बातों का शिक्षक अभ्यर्थी रखें ख्याल.. नहीं तो रद्द हो जाएगा रिजल्ट - Bihar Lok Seva Ayog

बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट बीपीएससी ने जारी कर दिया है. इस बार चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वाटर मार्क के साथ BPSC ने मिलान के लिए भेजा है. जिन अभ्यर्थियों का वाटरमार्क वाले सर्टिफिकेट से मैच नहीं करेगा उनके रिजल्ट को आयोग अमान्य कर देगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 8:21 AM IST

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली के लिए कक्षा 11वीं-12वीं के लिए नतीजे जारी कर दिये हैं. वेबसाइट पर धीरे-धीरे सभी विषयों के परिणाम अपलोड किए जा रहे हैं. देर रात तक सभी विषयों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी. रिजल्ट देखने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन ओपन करके रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Result Release : बिहार शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी, यहां देखें नतीजे

  • We are insisting on uploading documents since on downloading, such documents will get automatically watermarked.
    These watermarked documents will be required at the time of TRE- DV before joining.

    — Atul Prasad (@atulpmail) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


जितने पद उतने अभ्यर्थियों का भी नहीं आया आवेदन : बताते चले कि उच्च माध्यमिक में 11वीं और 12वीं के लिए 30 विषयों में 57602 पदों पर वैकेंसी निकली थी. लेकिन इसके लिए आयोग के पास मात्र 39680 आवेदन ही प्राप्त हुए थे जो वैकेंसी से 32% कम थी. अब तक हिंदी का सबसे पहले परिणाम जारी किया गया है. हिंदी विषय के लिए 3221 वैकेंसी थी लेकिन 774 अभ्यर्थी ही आवेदन किए थे और इनमें 525 सफल हुए हैं. वहीं, अंग्रेजी विषय की बात करें तो 3535 वैकेंसी में 2647 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें 2323 उत्तीर्ण हुए हैं. उर्दू विषय में 1749 वैकेंसी में 165 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था इनमें 145 सफल हुए हैं. धीरे-धीरे सभी विषयों के परिणाम वेबसाइट पर अपलोड हो रहे हैं और परिणाम के साथ-साथ सफल अभ्यर्थियों का नाम भी अंकित है.

  • We have started declaring TRE results, just to give some headstart-
    1. There will be DV for all successful candidates at the time of joining
    2. All successful candidates must upload, on BPSC portal, all requisite certificates duly attested by gazetted officers if not already done

    — Atul Prasad (@atulpmail) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सख्त : गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की समाप्ति के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षक अभ्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लिया है. जो कुछ तकनीकी कारणों से कुछ त्रुटियां रह गई थीं, आवेदन जमा करते समय उसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान मिलान कर दुरुस्त किया गया है. इसके बाद आयोग ने बिहार लोक सेवा आयोग का वाटर मार्क लगाकर सभी अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट तैयार किया है.

वाटर मार्क वाले डॉक्यूमेंट से होगा मिलान : डिजिलॉकर बनाकर सभी अभ्यर्थियों की आईडी पासवर्ड से जोड़ते हुए अभ्यर्थियों को दे दिया है. आयोग ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षा विभाग में जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा तो आयोग के जारी किए गए वाटर मार्क वाले डॉक्यूमेंट से मिलान किया जाएगा. अगर किसी अभ्यर्थी के वाटर मार्क वाले डॉक्यूमेंट और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट में कोई भिन्नता पाई जाती है तो उस अभ्यर्थी का रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा.

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली के लिए कक्षा 11वीं-12वीं के लिए नतीजे जारी कर दिये हैं. वेबसाइट पर धीरे-धीरे सभी विषयों के परिणाम अपलोड किए जा रहे हैं. देर रात तक सभी विषयों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी. रिजल्ट देखने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन ओपन करके रिजल्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Result Release : बिहार शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी, यहां देखें नतीजे

  • We are insisting on uploading documents since on downloading, such documents will get automatically watermarked.
    These watermarked documents will be required at the time of TRE- DV before joining.

    — Atul Prasad (@atulpmail) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


जितने पद उतने अभ्यर्थियों का भी नहीं आया आवेदन : बताते चले कि उच्च माध्यमिक में 11वीं और 12वीं के लिए 30 विषयों में 57602 पदों पर वैकेंसी निकली थी. लेकिन इसके लिए आयोग के पास मात्र 39680 आवेदन ही प्राप्त हुए थे जो वैकेंसी से 32% कम थी. अब तक हिंदी का सबसे पहले परिणाम जारी किया गया है. हिंदी विषय के लिए 3221 वैकेंसी थी लेकिन 774 अभ्यर्थी ही आवेदन किए थे और इनमें 525 सफल हुए हैं. वहीं, अंग्रेजी विषय की बात करें तो 3535 वैकेंसी में 2647 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें 2323 उत्तीर्ण हुए हैं. उर्दू विषय में 1749 वैकेंसी में 165 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था इनमें 145 सफल हुए हैं. धीरे-धीरे सभी विषयों के परिणाम वेबसाइट पर अपलोड हो रहे हैं और परिणाम के साथ-साथ सफल अभ्यर्थियों का नाम भी अंकित है.

  • We have started declaring TRE results, just to give some headstart-
    1. There will be DV for all successful candidates at the time of joining
    2. All successful candidates must upload, on BPSC portal, all requisite certificates duly attested by gazetted officers if not already done

    — Atul Prasad (@atulpmail) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सख्त : गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की समाप्ति के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षक अभ्यार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लिया है. जो कुछ तकनीकी कारणों से कुछ त्रुटियां रह गई थीं, आवेदन जमा करते समय उसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान मिलान कर दुरुस्त किया गया है. इसके बाद आयोग ने बिहार लोक सेवा आयोग का वाटर मार्क लगाकर सभी अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट तैयार किया है.

वाटर मार्क वाले डॉक्यूमेंट से होगा मिलान : डिजिलॉकर बनाकर सभी अभ्यर्थियों की आईडी पासवर्ड से जोड़ते हुए अभ्यर्थियों को दे दिया है. आयोग ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षा विभाग में जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा तो आयोग के जारी किए गए वाटर मार्क वाले डॉक्यूमेंट से मिलान किया जाएगा. अगर किसी अभ्यर्थी के वाटर मार्क वाले डॉक्यूमेंट और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट में कोई भिन्नता पाई जाती है तो उस अभ्यर्थी का रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 18, 2023, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.