ETV Bharat / state

Bihar STET Result 2023 : बिहार STET का रिजल्ट जारी, 3 लाख 726 अभ्यर्थी सफल - Secondary Teacher Eligibility Test Result

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने STET 2023 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दी है. 79.79 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए हैं. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने समिति मुख्यालय स्थित सभागार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के रिजल्ट की घोषणा की. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar STET Result 2023 Etv Bharat
Bihar STET Result 2023 Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 4:30 PM IST

एसटीईटी का परिणाम जारी करती आनंद किशोर

पटना : बिहार एसटीईटी का परिणाम जारी हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि तीन अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर से खुद इस बात की सूचना दी थी. इस बार करीब 80 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए हैं.

ये भी पढ़ें : D.EL.Ed Result 2023: डीएलएड परीक्षा का परिणाम जारी, यहां चेक करे अपना रिजल्ट

यहां से जाकर देखें परिणाम : एसटीईटी का परिणाम घोषित होने के बाद अब सफल उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com पर जाकर डेट ऑफ बर्थ, यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपना परिणाम देख सकते हैं. साथ ही रिजल्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

सितंबर में आयोजित हुई थी परीक्षा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 4 सितंबर से 18 सितंबर के बीच माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में पेपर वन के लिए दो लाख 71872 अभ्यर्थियों ने और पेपर 2 के लिए 156515 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. जिनकी कुल संख्या 428387 थी. इसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 376877 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए.

"पेपर वन में 239795 अभ्यर्थी में 198783 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो उत्तीर्णता प्रतिशत 82.90% है. पेपर 2 में 137082 अभ्यर्थी में 11943 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो उत्तीर्णता प्रतिशत 74.37% है".- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

सबसे कम समय में जारी हुआ परिणाम : आनंद किशोर ने बताया कि पूर्व में अब तक जब भी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस बार सबसे कम समय में परीक्षा फल का प्रकाशन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में जो परीक्षार्थी सफल नहीं हुए हैं. उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि समिति और शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव दिया है कि अब साल में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो बार किया जाएगा.

कुल 45 विषयों की हुई थी परीक्षा : एसटीईटी परीक्षा की 40 विषयों की आंसर की बोर्ड ने पहले की जारी कर दी थी. पेपर वन और पेपर 2 मिलाकर कुल 45 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें पेपर वन के लिए 16 विषय और पेपर 2 के लिए 29 विषय थे.इस बार सामान्य वर्ग के लिए कटअफ 50 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत, एससी-एसटी के लिए 40 प्रतिशत, दिव्यांगों के लिए 40 प्रतिशत और महिलाओं के लिए भी 40 प्रतिशत है.

विषयवार सफल अभ्यर्थियों की प्रतिशत : बताते चलें कि पेपर 1 में भाषा विषय में भोजपुरी में 92% अंग्रेजी में 90.91% अरबी में 98% बांग्ला में 93.83% परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि सबसे कम म्यूजिक में 46.49 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं पेपर 2 की बात करें तो ज्योग्राफी में 94.96% पॉलिटिकल साइंस में 93.87 प्रतिशत इकोनॉमिक्स में 90.72% होम साइंस में 93.51% मगही में 100% परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि भोजपुरी में 44.83% गणित में 57.23%, केमिस्ट्री में 53.40%, फिजिक्स में 64.54% कंप्यूटर साइंस में 51.37% परीक्षार्थी सफल हुए हैं

ये भी पढ़ें: Education News: BSEB ने 2025 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, 18 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

ये भी पढ़ें: STET 2023 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 अगस्त तक बढ़ी, शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख आज

एसटीईटी का परिणाम जारी करती आनंद किशोर

पटना : बिहार एसटीईटी का परिणाम जारी हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि तीन अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर से खुद इस बात की सूचना दी थी. इस बार करीब 80 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए हैं.

ये भी पढ़ें : D.EL.Ed Result 2023: डीएलएड परीक्षा का परिणाम जारी, यहां चेक करे अपना रिजल्ट

यहां से जाकर देखें परिणाम : एसटीईटी का परिणाम घोषित होने के बाद अब सफल उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet.com पर जाकर डेट ऑफ बर्थ, यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर अपना परिणाम देख सकते हैं. साथ ही रिजल्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

सितंबर में आयोजित हुई थी परीक्षा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 4 सितंबर से 18 सितंबर के बीच माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में पेपर वन के लिए दो लाख 71872 अभ्यर्थियों ने और पेपर 2 के लिए 156515 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. जिनकी कुल संख्या 428387 थी. इसमें कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 376877 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए.

"पेपर वन में 239795 अभ्यर्थी में 198783 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो उत्तीर्णता प्रतिशत 82.90% है. पेपर 2 में 137082 अभ्यर्थी में 11943 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो उत्तीर्णता प्रतिशत 74.37% है".- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

सबसे कम समय में जारी हुआ परिणाम : आनंद किशोर ने बताया कि पूर्व में अब तक जब भी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस बार सबसे कम समय में परीक्षा फल का प्रकाशन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में जो परीक्षार्थी सफल नहीं हुए हैं. उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि समिति और शिक्षा विभाग ने यह प्रस्ताव दिया है कि अब साल में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो बार किया जाएगा.

कुल 45 विषयों की हुई थी परीक्षा : एसटीईटी परीक्षा की 40 विषयों की आंसर की बोर्ड ने पहले की जारी कर दी थी. पेपर वन और पेपर 2 मिलाकर कुल 45 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें पेपर वन के लिए 16 विषय और पेपर 2 के लिए 29 विषय थे.इस बार सामान्य वर्ग के लिए कटअफ 50 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत, एससी-एसटी के लिए 40 प्रतिशत, दिव्यांगों के लिए 40 प्रतिशत और महिलाओं के लिए भी 40 प्रतिशत है.

विषयवार सफल अभ्यर्थियों की प्रतिशत : बताते चलें कि पेपर 1 में भाषा विषय में भोजपुरी में 92% अंग्रेजी में 90.91% अरबी में 98% बांग्ला में 93.83% परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि सबसे कम म्यूजिक में 46.49 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं पेपर 2 की बात करें तो ज्योग्राफी में 94.96% पॉलिटिकल साइंस में 93.87 प्रतिशत इकोनॉमिक्स में 90.72% होम साइंस में 93.51% मगही में 100% परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि भोजपुरी में 44.83% गणित में 57.23%, केमिस्ट्री में 53.40%, फिजिक्स में 64.54% कंप्यूटर साइंस में 51.37% परीक्षार्थी सफल हुए हैं

ये भी पढ़ें: Education News: BSEB ने 2025 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, 18 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

ये भी पढ़ें: STET 2023 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 अगस्त तक बढ़ी, शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख आज

Last Updated : Oct 3, 2023, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.