पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि महागठबंधन सरकार कुछ दिनों की मेहमान है. 2024 लोकसभा चुनाव आते-आते पूरी तरह से बिखर जायगा. महागठबंधन के नेताओं का एक दूसरे पर विश्वास खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: चिराग पासवान का बड़ा आरोप- 'बिहार की बदहाली का कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं'
ऐसे हो सकता है टूटः पारस ने कहा कि महागठबंधन में प्रधानमंत्री के दो प्रबल दावेदार हैं. केन्द्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार को चुनना पड़े तो वह किसको चुनेंगे. उस परिस्थिति में महागठबंधन टूट जायेगा. पारस ने कहा कि वे पहले भी कई बार मीडिया को बता चुके हैं कि देश में नरेन्द्र मोदी के अलावा अभी दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
राज्यों का हो रहा विकासः प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाये जा रही योजनाओं को देश में गरीबों, पिछड़ों एवं दलितों को लाभ मिल रहा है. केंद्र सरकार बिहार समेत देश के सभी राज्यों में विकास के लिए काम कर रही है. लोगों को भरोसा है कि मोदी सरकार जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर काम कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Khagaria Samadhan Yatra: नीतीश का इशारों में चिराग पर तंज- 'रामविलास के घर तक सड़क तो बनवा ही दिया'
गरीबों काे मिल रहा लाभः केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में मेडिकल कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान के साथ ही राष्ट्रीय उच्च मार्गों का जाल बिछाया जा रहा है. इसी तरह कई केंद्र प्रायोजित योजना चलाई जा रही हैं. पारस ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री पद खाली नहीं है. गरीब लोगों को वन नेशन वन कार्ड के तहत एक साल तक मुफ्त राशन तथा आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये तक इलाज का मामला हो.