पटना: कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जो सिर्फ ढोल बजाना जानती है. जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि 3 राज्यों में उन्हीं की सरकार थी, अगर जीत हुई है तो फिर जश्न मनाने की बात क्या है. हिमाचल के चुनाव में उनके साथ क्या हुआ यह जनता को नहीं बता रही है. पूरे देश में क्या स्थिति है यह जनता को नहीं बता रही है.
इसे भी पढ़ेंः Tamilnadu Violence : बिहारियों के साथ हिंसा! जांच के लिए तमिलनाडु जाएगी टीम, CM नीतीश ने DGP से की बात
बीजेपी अफवाह फैला रही हैः प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि किस तरह से गरीब और बेरोजगार परेशान हैं, इन पर वह भाजपा के लोग कुछ नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जो अफवाह उड़ाया वह पूरी तरह से गलत है. बिहार सरकार पूरे मामले को देख रही है और प्रशासनिक अधिकारी इस मामले को लेकर बयान भी दिए हैं. पूरा नजर प्रशासन का तमिलनाडु मामले पर है. बीजेपी ऐसे मामले की राजनीतिकरण कर रही है जो कि गलत है.
बिहार की जनता सजग है: जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आए थे. 52 सभा किए थे, क्या हाल हुआ था. जनता ने कितना मत उन्हें दिया था, यह भी सभी लोग जानते हैं. बिहार में यह सब चलने वाला नहीं है. बिहार की जनता काफी सजग है और बिहार की जनता जानती है कि केंद्र सरकार जब से आई है देश में महंगाई बढ़ी है. बेरोजगारी बढ़ी है.
भाजपा राजनीतिकरण कर रहीः तमिलनाडु में कथित हिंसा की घटना को लेकर भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस घटना का राजनीतिकरण करना चाहती है, जबकि बिहार सरकार इस घटना को लेकर पूरी तरह से सक्रिय है. पूरा प्रशासनिक अमला लगा हुआ है, ऐसी किसी हत्या की बात सामने नहीं आई है. जो घटना हुई है उसमें आपसी विवाद है. इसको लेकर भी प्रशासन के द्वारा नजर रखी जा रही है. भाजपा के लोग चाहते हैं कि इस घटना से उन्हें कोई राजनीतिक फायदा होगा. ऐसा होने वाला नहीं है.
जुमलेबाजों को जवाब देगी जनताः नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए थे रोजगार का उस पर वह कुछ नहीं बोलती है. उन्होंने कहा कि साल में 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने वाले घोषणापत्र का क्या हुआ. रोजगार देने के मामले में 1 साल में 7 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिली, तब खुद समझिए कि बीजेपी के लोग किस तरह से जुमलेबाजी कर रहे हैं. राज्य की जनता समय आने पर ऐसा जुमलेबाजों को जवाब देगी.
"वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आए थे. 52 सभा किए थे, क्या हाल हुआ था. जनता ने कितना मत उन्हें दिया था, यह भी सभी लोग जानते हैं. बिहार में यह सब चलने वाला नहीं है. बिहार की जनता काफी सजग है"- नीरज कुमार, विधान पार्षद, जदयू
"3 राज्यों में उन्हीं की सरकार थी, अगर जीत हुई है तो फिर जश्न मनाने की बात क्या है. हिमाचल के चुनाव में उनके साथ क्या हुआ यह जनता को नहीं बता रही है. पूरे देश में क्या स्थिति है यह जनता को नहीं बता रहे हैं"- प्रेमचंद्र मिश्रा, विधान पार्षद, कांग्रेस