पटना: बिहार विधान परिषद के 5 सीटों पर होने वाला चुनाव (Bihar Legislative Council Election) दिलचस्प बन गया है. 5 सीटों में से 3 सीटों पर अभी जदयू का कब्जा है. एक सीट पर बीजेपी काबिज है. एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कब्जे थी. केदार पांडेय के निधन के कारण खाली हुआ है. 5 में से 4 सीट का कार्यकाल पूरा होने के कारण चुनाव हो रहा है तो वहीं एक सीट पर उपचुनाव होगा. जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है उसमें तीन सीट शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का है तो 2 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर होगा चुनाव, नोटिफिकेशन जारी
सियासी दांव पेच: विधान परिषद के 5 सीटों पर होने वाले चुनाव में गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह बीजेपी के उम्मीदवार इस बार भी होंगे. वहीं गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह, जदयू की तरफ से उम्मीदवार होंगे. कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के संजीव कुमार सिंह इस बार भी उम्मीदवार होंगे. जदयू के सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव इस बार भी उम्मीदवार होंगे. यह तय माना जा रहा है पांचों सीट पर बीजेपी उम्मीदवार उतारेगी.
कौन-कौन कर रहा नामांकनः अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर जहां बीजेपी के गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह 10 मार्च को नॉमिनेशन करेंगे वहीं गया स्नातक क्षेत्र से आरजेडी की तरफ से जगदानंद सिंह के बेटे डॉ पुनीत सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चा है. कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह 10 मार्च को जदयू की तरफ से नॉमिनेशन करेंगे. यहां बीजेपी के कई उम्मीदवारों के नाम की चर्चा हो रही है, अभी अंतिम मुहर नहीं लगा है. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के संजीव श्याम सिंह अंतिम दिन तक नॉमिनेशन कर सकते हैं. उनके खिलाफ बीजेपी की तरफ जीवन सिंह के नाम की चर्चा हो रही है. हालांकि अभी तक मुहर नहीं लगी है.
नामांकन प्रक्रिया शुरू: चुनाव में प्रत्याशियों ने नामांकन करना भी शुरू कर दिया है. सारण निर्वाचन क्षेत्र से लालू प्रसाद यादव नाम के एक शख्स ने स्नातक निर्वाचन के लिए नामांकन किया है. वहीं गया से अवधेश कुमार नामक प्रत्याशी ने भी नामांकन किया है. 1 से 2 दिन में पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के नाम की अधिकृत रूप से घोषणा भी कर दी जाएगी. ऐसे जदयू ने अपने तीनों उम्मीदवारों को फिर से चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी है. शुक्रवार से नामांकन भी शुरू कर देंगे.
महागठबंधन के लिए चुनौती नहींः बीजेपी की तरफ से अवधेश नारायण सिंह को भी हरी झंडी मिल गई है. केदार पांडे के बेटे आनंद पुष्कर चुनाव लड़ेंगे यह तय माना जा रहा है. बीजेपी सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महाचंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतार सकती है. ऐसे सभी दलों की ओर से जीत की दावेदारी हो रही है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है की पांचों सीट पर महागठबंधन के लिए कोई चुनौती नहीं है. सभी सीट हम लोग जीतेंगे.
एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगेः बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का कहना है कि 5 सीट पर पार्टी के उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल होगी. वहीं आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का भी कहना है कि हम लोग शिक्षक और बेरोजगारों को लेकर काम कर रहे हैं, इसलिए शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले चुनाव में महागठबंधन एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगा.