पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लिया है. फैसले के तहत लंबे समय से प्रमोशन के इंतजार में बैठे पुलिस पदाधिकारी को राहत देने की कोशिश की गई है. प्रमोशन के बजाय सरकार ने फिलहाल प्रभार देने का फैसला लिया है.
Bihar Police के लिए खुशखबरी: बिहार सरकार ने पुलिस में आमूल चूल सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. लंबे समय से पदोन्नति के इंतजार में बैठे पुलिसकर्मियों के मनोबल को ऊंचा करने की कोशिश की गई है. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया था, जिसे गृह विभाग की ओर से स्वीकृत कर लिया गया.
18000 पुलिस कर्मियों को मिलेगा लाभ: फिलहाल पदोन्नति के बजाय पुलिसकर्मियों को उच्चतर प्रभार देने का फैसला पुलिस मुख्यालय ने लिया है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि इस कदम से पुलिस विभाग में कार्य क्षमता बढ़ेगी . योजना का लाभ 18000 पुलिस कर्मियों को मिलने वाला है, जो अलग-अलग स्तर के होंगे.
"इंस्पेक्टर पद पर 1322, सब इंस्पेक्टर पर 7400, डीएसपी पद पर 234 और आशी पद पर 9367 पुलिस पदाधिकारी को उच्चतर प्रभाव देने का फैसला लिया गया है. पुलिस विभाग के अंदर लंबे समय से प्रमोशन के पद लंबित थे और कई तरह के कार्य प्रभावित हो रहे थे."- जीएस गंगवार,एडीजी मुख्यालय
सुचारू रूप से चल सकेगा कार्य: जीएस गंगवार ने कहा कि कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिए हम लोगों ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था और तमाम पुलिस पदाधिकारी को उच्चतर प्रभार देने का अनुरोध किया गया था. गृह विभाग ने हमारे अनुरोध को मान लिया. इस कदम से सरकार पर वित्तीय बोझ भी नहीं बढ़ेगा और विभाग का काम भी सुचारू रूप से चल सकेगा.