ETV Bharat / state

अब ड्रोन कैमरे से शराब माफियाओं पर कसा जाएगा शिकंजा, ऐसी है तैयारी - patna police

शराब के धंधेबाजो को लेकर ज‍िले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर पुलिस कर्मियों को नई तकनीकों से जुड़ी ट्रेनिंग भी दिलवाई जा रही है. इसके साथ ही बिहार पुलिस को ड्रोन कैमरे भी उपलब्ध कराये जायेंगे.

PATNA
शराब माफियाओं पर कसा जाएगा शिकंजा
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 1:44 PM IST

पटना: बिहार पुलिस इन दिनों लगातार अपनी कार्यप्रणाली में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है. साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को भी नई तकनीकों से जुड़ी ट्रेनिंग भी दिलवाई जा रही है. इसके साथ ही बिहार पुलिस को ड्रोन कैमरे भी उपलब्ध कराये जायेंगे.

ये भी पढ़ें...शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

ड्रोन से होगी तस्करों की निगरानी
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो चाहे नए तरीके के हथियार, नए तरीके के वाहन या भीड़ नियंत्रण हेतु नए तरीके का हथियार ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल को लेकर लगातार बिहार पुलिस को समृद्ध किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय द्वारा लिए गए निर्णय के बाद पुलिस की मद्य निषेध इकाई के लिए 6 ड्रोन कैमरे खरीदे जा रहे हैं. जिससे दियारा के साथ-साथ जंगल पहाड़ के इलाकों में शराब व्यवसायी को पकड़ना आसान होगा.

PATNA
ड्रोन कैमरे से शराब माफियाओं पर कसा जाएगा शिकंजा

ये भी पढ़ें...पटना जंक्शन पर लावारिस बैग से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब जब्त

शराब के निर्माण और बिक्री पर होगी नजर
शराब के धंधे पर नजर रखने के लिए कैमरे वाले ड्रोन से पुलिस को लैस करने का निर्णय लिया गया है. दूरदराज के इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से शराब के निर्माण और बिक्री पर नजर रखी जा सकेगी. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा ड्रोन कैमरे खरीदने को लेकर मंजूरी दे दी गई है. जल्द ही खरीदारी की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

PATNA
जमीन पर आसमान से नजर

ये भी पढ़ें...जमुई: अलग-अलग इलाकों से दो शराब तस्करों की गिरफ्तारी, 4 बाइक जब्त

3 से 5 किलोमीटर तक होगी ड्रोन की रेंज
आपको बता दें कि पुलिस की मद्य निषेध इकाई ने ड्रोन की मांग की थी. फिलहाल, 6 ड्रोन खरीदे जाएंगे. बाद के दिनों में और भी ड्रोन खरीदने का प्रस्ताव दिया जाएगा. पुलिस मुख्यालय द्वारा कैमरे को लेकर कुछ मानक तैयार किए गए हैं. जिसके तहत ड्रोन की उड़ान क्षमता कम से कम 45 मिनट तक की होनी चाहिए. साथ ही इसकी रेंज 3 से 5 किलोमीटर तक की होगी.

PATNA
ड्रोन कैमरे की विशेषता

ड्रोन में लगा होगा जीपीएस
मद्य निषेध इकाई और जिला पुलिस के लिए जो ड्रोन कैमरे खरीदे जाएंगे उसकी अधिकतम कीमत 5 लाख तक होगी. ड्रोन में उच्च गुणवत्ता का कैमरा होना चाहिए. जिसकी मदद से जमीन पर हो रही गतिविधियों को आसमान से ड्रोन के माध्यम से देखा जा सकेगा. इसके अलावा इस ड्रोन कैमरे में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस भी लगा होगा.

बिहार में शराबबंदी का मजाक
5 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. शराब बंदी के बावजूद तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है. बिहार पुलिस के साथ-साथ मद्य निषेध इकाई शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस को दूरवर्ती इलाके में इस पर नजर रखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

शराब के तस्करों को पकड़ने में होगी आसानी
जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब छापेमारी करने पहुंचती है तो उससे पहले शराब के धंधेबाज भाग निकलते हैं. साथ ही साथ पुलिस को कहीं ना कहीं दियारा और जंगल के पहाड़ियों में शराब के निर्माण और बिक्री पर नजर रखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. जिस वजह से ड्रोन कैमरा खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ है.

आपको बता दें कि पुलिस के लिए कौन से हथियार और कौन से साजो-सामान खरीदे जाएंगे. इसके लिए मुख्यालय में उच्च स्तरीय समिति की गठन हुआ है. इसी समिति ने मद्य निषेध इकाई की मांग के मद्देनजर ड्रोन कैमरे खरीदे जाने को लेकर मंजूरी दी है. साथ ही साथ भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर आधुनिक हथियार भी खरीदे जाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय द्वारा पास किया गया है.

पटना: बिहार पुलिस इन दिनों लगातार अपनी कार्यप्रणाली में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है. साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को भी नई तकनीकों से जुड़ी ट्रेनिंग भी दिलवाई जा रही है. इसके साथ ही बिहार पुलिस को ड्रोन कैमरे भी उपलब्ध कराये जायेंगे.

ये भी पढ़ें...शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 1 की हालत नाजुक

ड्रोन से होगी तस्करों की निगरानी
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो चाहे नए तरीके के हथियार, नए तरीके के वाहन या भीड़ नियंत्रण हेतु नए तरीके का हथियार ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल को लेकर लगातार बिहार पुलिस को समृद्ध किया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय द्वारा लिए गए निर्णय के बाद पुलिस की मद्य निषेध इकाई के लिए 6 ड्रोन कैमरे खरीदे जा रहे हैं. जिससे दियारा के साथ-साथ जंगल पहाड़ के इलाकों में शराब व्यवसायी को पकड़ना आसान होगा.

PATNA
ड्रोन कैमरे से शराब माफियाओं पर कसा जाएगा शिकंजा

ये भी पढ़ें...पटना जंक्शन पर लावारिस बैग से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब जब्त

शराब के निर्माण और बिक्री पर होगी नजर
शराब के धंधे पर नजर रखने के लिए कैमरे वाले ड्रोन से पुलिस को लैस करने का निर्णय लिया गया है. दूरदराज के इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से शराब के निर्माण और बिक्री पर नजर रखी जा सकेगी. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा ड्रोन कैमरे खरीदने को लेकर मंजूरी दे दी गई है. जल्द ही खरीदारी की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

PATNA
जमीन पर आसमान से नजर

ये भी पढ़ें...जमुई: अलग-अलग इलाकों से दो शराब तस्करों की गिरफ्तारी, 4 बाइक जब्त

3 से 5 किलोमीटर तक होगी ड्रोन की रेंज
आपको बता दें कि पुलिस की मद्य निषेध इकाई ने ड्रोन की मांग की थी. फिलहाल, 6 ड्रोन खरीदे जाएंगे. बाद के दिनों में और भी ड्रोन खरीदने का प्रस्ताव दिया जाएगा. पुलिस मुख्यालय द्वारा कैमरे को लेकर कुछ मानक तैयार किए गए हैं. जिसके तहत ड्रोन की उड़ान क्षमता कम से कम 45 मिनट तक की होनी चाहिए. साथ ही इसकी रेंज 3 से 5 किलोमीटर तक की होगी.

PATNA
ड्रोन कैमरे की विशेषता

ड्रोन में लगा होगा जीपीएस
मद्य निषेध इकाई और जिला पुलिस के लिए जो ड्रोन कैमरे खरीदे जाएंगे उसकी अधिकतम कीमत 5 लाख तक होगी. ड्रोन में उच्च गुणवत्ता का कैमरा होना चाहिए. जिसकी मदद से जमीन पर हो रही गतिविधियों को आसमान से ड्रोन के माध्यम से देखा जा सकेगा. इसके अलावा इस ड्रोन कैमरे में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस भी लगा होगा.

बिहार में शराबबंदी का मजाक
5 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. शराब बंदी के बावजूद तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है. बिहार पुलिस के साथ-साथ मद्य निषेध इकाई शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस को दूरवर्ती इलाके में इस पर नजर रखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

शराब के तस्करों को पकड़ने में होगी आसानी
जानकारी मिलने के बाद पुलिस जब छापेमारी करने पहुंचती है तो उससे पहले शराब के धंधेबाज भाग निकलते हैं. साथ ही साथ पुलिस को कहीं ना कहीं दियारा और जंगल के पहाड़ियों में शराब के निर्माण और बिक्री पर नजर रखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. जिस वजह से ड्रोन कैमरा खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ है.

आपको बता दें कि पुलिस के लिए कौन से हथियार और कौन से साजो-सामान खरीदे जाएंगे. इसके लिए मुख्यालय में उच्च स्तरीय समिति की गठन हुआ है. इसी समिति ने मद्य निषेध इकाई की मांग के मद्देनजर ड्रोन कैमरे खरीदे जाने को लेकर मंजूरी दी है. साथ ही साथ भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर आधुनिक हथियार भी खरीदे जाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय द्वारा पास किया गया है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.