पटनाः बिहार में सड़क हादसे में बढ़ोतरी हो रही है. आए दिन बिहार के विभिन्न जिलों से हादसे की खबर आती रहती है. बिहार में सड़क हादसे में कमी लाने के लिए बिहार पुलिस पहल कर रही है. एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन को सरल एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.
यह भी पढ़ेंः Patna News: बालू के अवैध धंधे पर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 131 FIR..144 गिरफ्तार, अब तक 15.30 करोड़ की वसूली
दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयासः एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि वर्ष 2022 में बिहार राज्य अंतर्गत कुल सड़क दुर्घटनाओं का 42.6% दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर घटित हुई थी. जिसके बाद यातायात के प्रबंधन तथा सड़क दुर्घटनाओं विशेषकर एनएच पर दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु बिहार पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि सर्वाधिक दुर्घटना वाले पांच राष्ट्रीय राजमार्गों को चिह्नित किया गया है. जिनमें एनएच 2, 28, 30, 31 एवं 57 पर कुल 17 इंटरसेप्टर वाहन का उपयोग दुर्घटनाओं को कम करने हेतु किया गया है.
34.48 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गयाः सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 2022 से अब तक कुल यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध में 34.48 करोड़ रुपए जुर्माना के रूप में वसूला गया है. दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से ओवरस्पीडिंग के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. खासकर के पटना के अटल पथ एवं गंगा पाथवे पर तथा आरा मोहनिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है.
42 प्रतिशत एक्सीडेंट सिर्फ नेशनल हाईवे परः कई राज्य मार्गों पर ओवर स्पीडिंग, हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग के खिलाफ चालान के माध्यम से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसी तरह पटना जिला अंतर्गत पटना जंक्शन यातायात जाम से निपटने हेतु विभिन्न विभागों के सामान्य से कार्य योजना बनाई जा रही है. एडीजी हेड क्वार्टर ने जानकारी दिया कि उन्होंने जो आंकड़े दिए हैं वह सिर्फ बिहार में जो दुर्घटनाएं होती हैं उनके हैं, उसका 42 प्रतिशत एक्सीडेंट सिर्फ नेशनल हाईवे पर होते हैं. जितेंद्र सिंह ने बताया कि बिहार पुलिस की हर संभव कोशिश है कि नेशनल हाईवे पर किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं हो ताकि यातायात सुगम रहे.
"साल 2022 में बिहार के अंतर्गत कुल सड़क दुर्घटनाओं का 42.6% दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर घटित हुई थी. जिसके बाद यातायात के प्रबंधन तथा सड़क दुर्घटनाओं विशेषकर एनएच पर दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस कार्रवाई कर रही है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 34.48 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया है. सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु पुलिस लगातार प्रयास कर रही है." -जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, हेडक्वार्टर