पटना: बिहार में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद विभिन्न विभागों की झांकियों में बदलते बिहार की झलक दिखाई जाएगी.
इस बीच, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. पटना स्थित गांधी मैदान के साथ राज्य के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट पर है.
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. नेपाल से सटी सीमा पर अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए भी पुलिस सतर्क है.
भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश, महिला गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र में नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रही एक विदेशी महिला को सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार को पर्याप्त वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण गिरफ्तार किया है.
गांधी मैदान के अंदर और बाहर सुरक्षा की सख्त
गांधी मैदान के अंदर और बाहर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई है. मैदान के आसपास की सभी ऊंची इमारतों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. मैदान को पूर्णरूप से सील कर दिया गया है. झंडोतोलन के बाद विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. इसके लिए कलाकार झांकियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
झांकियों में दिखेगा बदलता बिहार
इस वर्ष निकलने वाली झांकियों में प्रमुख रूप से जलवायु परिवर्तन होने से मानव जीवन और पशुओं पर पड़ने वाला प्रभाव दिखेगा. इसके अलावा मधुबनी पेंटिंग, राजगीर और नालंदा के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों को भी लोग देख सकेंगे.
पर्यटन निदेशालय की ओर से राजगीर के विश्व शांति स्तूप को जबकि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से जलवायु परिवर्तन का पशुओं पर प्रभाव, कृषि विभाग की ओर से जल की प्रत्येक बूंद से अधिक उत्पादन को दिखाया जाएगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से उन्नयन बिहार, महिला विकास निगम की ओर से बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को दिखाया जाएगा.