पटनाः नीतीश मंत्रिमंडल ने चल अचल संपत्ति की घोषणा कर दी है. इसे सरकार की वेबसाइट पर जारी भी कर दिया गया है. जहां नीतीश कुमार से अधिक उनके बेटे अमीर हैं. तो कई मंत्रियों की संपत्ति उनकी पत्नियों की संपत्ति से कम है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से अधिक धनी उनकी पत्नी हैं. विजय चौधरी के पास चल संपत्ति 26 लाख रुपए और अचल संपत्ति 65 लाख रुपए है. उनकी पत्नी के नाम पर चल संपत्ति 32 लाख रुपए और अचल संपत्ति 70 लाख रुपए है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पास 12 लाख रुपए से अधिक बैंकों में जमा है. जेपी सेनानी पेंशन योजना के तहत 10000 रुपए मासिक पेंशन भी लेते हैं और इनके पास खेती के लिए जमीन भी है.
करोड़पति मंत्रियों में से एक हैं मुकेश सहनी
पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश साहनी करोड़पति मंत्रियों में से एक हैं. मुकेश सहनी और उनकी पत्नी के पास 18 करोड़ की संपत्ति है. मुंबई में एक घर और फ्लैट भी है. वहीं उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद गाड़ियों के शौकीन हैं. बोलेरो टाटा इंडिगो स्कॉर्पियो और इनोवा टोयोटा उनके पास है. कटिहार में खेती लायक जमीन भी उपमुख्यमंत्री के नाम पर है. उनकी पत्नी के नाम पर व्यवसायिक जमीन है.
हथियारों की शौकीन हैं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी हथियारों की शौकीन हैं. रेणु देवी के पास एक पिस्टल के अलावा एक राइफल भी है. रेणु देवी के पास आधा किलो सोना तो डेढ़ किलो चांदी के आभूषण भी हैं. बेतिया और फुलवारी शरीफ में खेती लायक जमीन भी इनके नाम से है. 14 लाख की कर्जदार भी है. परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पास एक भी गाड़ी नहीं है. शीला कुमारी और उनके पति के पास खेती लायक 30 एकड़ जमीन है. 2 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की गैर खेती जमीन भी है. इनके पास दो फ्लैट भी है.
खेतीहर जमीन भी है मंत्री के नाम
राजस्व मंत्री रामसूरत कुमार के पास एक ट्रैक्टर और बाइक है तो ही उनकी पत्नी के पास बस ट्रक और इनोवा है. मंत्री राइफल भी रखते हैं और 16 लाख का लोन भी है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र और लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन के पास एक राइफल और एक रिवॉल्वर है. एक स्कॉर्पियो और एक इनोवा गाड़ी भी है. पत्नी के पास 20 लाख रुपए का सोना है. मंत्री के पास भी 8 लाख रुपए का सोना है. 5 एकड़ कृषि योग्य जमीन भी इनके नाम से है. संतोष कुमार सुमन की बैंक और शेयर के अलावा लगभग 540000 रुपए की चल संपत्ति है.
अमरेंद्र प्रताप सिंह के पास 6 एकड़ जमीन
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के पास 6 एकड़ कृषि की जमीन है. इनके नाम से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के पास 1 करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक की चल अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर भी 82 लाख से अधिक की चल अचल संपत्ति है. राइफल भी इनके पास है. साथ ही एक टाटा सफारी गाड़ी भी है. पत्नी के नाम नई दिल्ली के द्वारिका में एक फ्लैट भी है. 5 विभागों के मंत्री अशोक चौधरी से अधिक उनकी पत्नी ने आयकर रिटर्न भरे हैं. वर्ष 2019 में 25 लाख 21 हजार अशोक चौधरी ने रिटर्न फाइल किया था. उनकी पत्नी ने 29 लाख और उनके बच्चों ने छह लाख रिटर्न दाखिल किया है.
मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद नीतीश ने की व्यवस्था
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबसे बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है, तब से खुद और मंत्रियों की संपत्ति जारी करने की व्यवस्था की है. सरकार में पारदर्शिता के साथ लोगों के बीच मंत्रियों की चल अचल संपत्ति को लेकर एक मैसेज देने की कोशिश भी नीतीश कुमार की ओर से होती रही है.