ETV Bharat / state

विधान परिषद में कोरोना विस्फोट: 7 दिन में 2 कर्मचारियों की मौत, 18 अप्रैल तक बंद

बिहार विधान परिषद में कोरोना से एक सप्ताह में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है. कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने 18 अप्रैल तक विधान परिषद को फिलहाल बंद करने का आदेश दिया है. बिहार विधान परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है.

बिहार विधान परिषद
बिहार विधान परिषद
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 3:34 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद कोरोना संक्रमण के कारण 1 सप्ताह में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है. बिहार विधान परिषद के एक कर्मचारी की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई. जबकि दूसरे कर्मचारी की मौत मंगलवार सुबह में हुई है. साथ में विधान परिषद के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उसके बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने 18 अप्रैल तक विधान परिषद को बंद करने का आदेश दिया है.

बिहार विधान परिषद में कोरोना विस्फोट, 2 की मौत
बिहार विधान परिषद यानी उच्च सदन में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक सप्ताह के अंदर विधान परिषद के दो कर्मचारियों अरुण राम और विजेंद्र शर्मा की मौत कोरोना के कारण हो गई है. आज कई कर्मचारियों की कोरोना जांच भी हुई है. जिसमें से 10 से अधिक में कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें: सुशील मोदी अनर्गल बयान देने में माहिर, वो बीजेपी में आउट ऑफ सीन: तेजस्वी यादव

विधान परिषद के सभी कर्मचारियों की हो रही कोरोना जांच
विधान परिषद के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच हो रही है. ऐसे में यह संख्या और बढ़ सकती है. विधान परिषद के 2 कर्मचारियों की 1 सप्ताह के अंदर मौत से विधान परिषद में दहशत का भी माहौल है. ऐसे विधान परिषद को विशेष रूप से सैनिटाइज भी किया जा रहा है और संक्रमण न फैले इसके लिए भी एहतियात बरती जा रही है.

पढ़ें: पटना: डोर टू डोर कचरा उठाने वाले गाड़ी चालकों में नाराजगी, नगर निगम को आंदोलन की चेतावनी

पटना में टूट रहे कोरोना रिकार्ड
पिछले साल कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और कई लोगों को कोरोना हुआ था. एक बार फिर से पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और राजधानी पटना में तो लगातार रिकॉर्ड टूट रहा है. ऐसे में विधान परिषद भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है.

पटना: बिहार विधान परिषद कोरोना संक्रमण के कारण 1 सप्ताह में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है. बिहार विधान परिषद के एक कर्मचारी की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई. जबकि दूसरे कर्मचारी की मौत मंगलवार सुबह में हुई है. साथ में विधान परिषद के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उसके बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने 18 अप्रैल तक विधान परिषद को बंद करने का आदेश दिया है.

बिहार विधान परिषद में कोरोना विस्फोट, 2 की मौत
बिहार विधान परिषद यानी उच्च सदन में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक सप्ताह के अंदर विधान परिषद के दो कर्मचारियों अरुण राम और विजेंद्र शर्मा की मौत कोरोना के कारण हो गई है. आज कई कर्मचारियों की कोरोना जांच भी हुई है. जिसमें से 10 से अधिक में कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें: सुशील मोदी अनर्गल बयान देने में माहिर, वो बीजेपी में आउट ऑफ सीन: तेजस्वी यादव

विधान परिषद के सभी कर्मचारियों की हो रही कोरोना जांच
विधान परिषद के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच हो रही है. ऐसे में यह संख्या और बढ़ सकती है. विधान परिषद के 2 कर्मचारियों की 1 सप्ताह के अंदर मौत से विधान परिषद में दहशत का भी माहौल है. ऐसे विधान परिषद को विशेष रूप से सैनिटाइज भी किया जा रहा है और संक्रमण न फैले इसके लिए भी एहतियात बरती जा रही है.

पढ़ें: पटना: डोर टू डोर कचरा उठाने वाले गाड़ी चालकों में नाराजगी, नगर निगम को आंदोलन की चेतावनी

पटना में टूट रहे कोरोना रिकार्ड
पिछले साल कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और कई लोगों को कोरोना हुआ था. एक बार फिर से पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और राजधानी पटना में तो लगातार रिकॉर्ड टूट रहा है. ऐसे में विधान परिषद भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.