पटना: बिहार सरकार के अफसरों के साथ-साथ पुलिस विभाग के अफसरों के द्वारा अपनी संपत्ति सार्वजनिक (bihar ias ips declared property) रूप से बताई गई है. संपत्ति का यह ब्यौरा साल 2021-22 का है, जिसे सरकारी विभागों की वेबसाइट पर डाला गया है. पुलिस अफसरों द्वारा घोषित संपत्ति के मुताबिक डीजीपी संजीव कुमार सिंगल के पास अपनी गाड़ी नहीं है. डीजीपी की कुल संपत्ति 2 करोड़ 76 लाख 37 हजार 633 रुपये की है, यह पत्नी की संपत्ति को जोड़कर है. चल संपत्ति 1 करोड़ 45 लाख 83 हजार 848 रुपये और अचल संपत्ति 1 करोड़ 31 लाख 53 हजार 778 रुपये की है.
कर्ज लेकर खरीदी कार: बिहार पुलिस के डीजी ट्रेनिंग आलोक राज के पास नकद राशि ₹15000 है, जबकि बैंक में 37 लाख से अधिक राशि जमा है. करीब 82 लाख की कामेश्वर पांडेय की डीजल एंबेसडर कार है जो कर्ज लेकर खरीदी गई है. पटना के शास्त्री नगर में 2067 वर्ग फीट का फ्लैट है. इसके अलावा कंकड़बाग में पैतृक आवास है. मुजफ्फरपुर में पैतृक आवास के रूप में कृषि भूमि और मकान भी है.
ADG पुलिस मुख्यालय के पास नहीं है अपनी कार: पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के पास नगद कम जमीन फ्लैट में निवेश ज्यादा है. जितेंदेर सिंह गंगवार के पास दानापुर में 25 वर्ग मीटर और लखनऊ के जानकीपुरम में प्लॉट है. वहीं गुड़गांव में 565 वर्ग फीट का आवासीय फ्लैट और हरियाणा के फरीदाबाद में 1575 वर्ग फीट का निर्माणाधीण फ्लैट है. इसमें इनकी पत्नी की भी हिस्सेदारी है. गंगवार और उनकी पत्नी के पास कोई कार नहीं है. उनके बैंक खाते में ₹70000 हैं. शेयर बाजार और एलआईसी में भी निवेश है. 100 ग्राम सोना जबकि ₹50000 के हीरे के आभूषण के रूप में है.
पढ़ें: जल जीवन हरियाली योजना में बेहतर काम के लिए 2 जिलों को मिला है राष्ट्रपति पुरस्कार: मुख्य सचिव
एडीजी एके अंबेडकर के पास नहीं है घर: बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के एडीजी एके अंबेडकर के पास कोई फ्लैट या घर नहीं है. उनके पास से साढ़े तीन लाख की गांव में कृषि भूमि है. इसके अलावा पत्नी के नाम पर भोपाल में 1000 वर्ग फीट का फ्लैट और पटना के जगत विहार कॉलोनी में 5800 वर्ग फीट का घर है. उन पर ₹300000 का कर्ज भी है. इसके अलावा खाते में 17050 रुपए हैं. शेयर में 27000 की पत्नी का 47000 का निवेश है.
होमगार्ड डीजी ने म्यूचुअल फंड में किया निवेश: बिहार अग्निशमन सेवा एवं होमगार्ड की डीजी शोभावत करने करीब 5000000 रुपए का म्यूचुअल फंड में निवेश किया है. इसके अलावा सात लाख के शेयर भी हैं. पुणे में 2000 वर्ग फीट में मकान है जो एसबीआई से कर्ज लेकर बनाया गया है. इसकी कीमत करीब एक करोड़ 7500000 रुपए है. इसके अलावा पटना के आशियाना नगर में पिता के द्वारा उपहार में मिला 900 वर्ग फीट का फ्लैट है.
CID के एडीजी पर 74 लाख का लोन: सीआईडी के एडीजी जितेंद्र कुमार के पास करीब 74 लाख का होम लोन है. उनके पास हरिद्वार में गैर आवासीय जमीन है, जबकि नोएडा में फ्लैट है. खुद के पास 75000 के सोने और 52000 का हीरा है, जबकि पत्नी के पास 375000 का सोना और डेढ़ लाख का हीरा है. दो लाख के सोने के सिक्के भी हैं. इन्होंने शेरा मिथुन फंड में करीब ₹700000 का निवेश किया है.
प्रत्यय अमृत पर करीब 90 लाख कर्ज: स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (Additional Chief Secretary Pratyaya Amrit) तथा उनकी पत्नी की कुल चल संपत्ति 2.33 करोड़ और अचल संपत्ति 63.29 लाख की है. उनके पास मात्र 12 हजार रुपये की नकदी है. 14 लाख रुपये से अधिक विभिन्न बैंकों में जमा हैं. प्रत्यय अमृत के पास मारुति स्टीम कार है. उनके पास 15 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 920 ग्राम सोना व तीन किलोग्राम चांदी है. गुरुग्राम और नोएडा में एक-एक फ्लैट है. प्रत्यय अमृत हाउसिंग लोन के रूप में 16.64 लाख रुपये और शिक्षा ऋण के रूप में 74.74 लाख रुपये का ऋण है.
सीएम के सचिव के पास कोई वाहन नहीं: मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार के पास 10 हजार रुपये नकदी है. बचत खाते में 2.62 लाख जमा हैं.10 लाख पीपीएफ में हैं. इनके पास कोई वाहन नहीं है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 2.76 एकड़ खेती की जमीन है जो विरासत में मिली है. इसका बंटवारा नहीं हुआ है. बेंगलुरू में इनका एक फ्लैट है. इसकी कीमत 91 लाख रुपये है. अनुपम कुमार पर 72.80 लाख का लोन है.
83 लाख की संपत्ति के मालिक हैं चैतन्य प्रसाद: गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद की 8301009 रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति 3902262 रुपये तथा अचल संपत्ति 4398747 रुपए की है. इसके अलावा उनके पास पैतृक संपत्ति से मिली जमीन है. ब्योरे में इसका वर्तमान मूल्य उल्लिखित नहीं है. उनके पास 1500 ग्राम सोना तथा 3500 ग्राम चांदी है.
सीएस के पास पुरानी ऑल्टो, नकद महज 32 हजार: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Bihar Chief Secretary Amir Subhani) के पास नकदी महज 32 हजार 850 रुपये हैं. उनके पीपीएफ खाते में 10 लाख 67 हजार रुपये जमा हैं. वे 2013 मॉडल की मारुति 800 ऑल्टो कार के मालिक हैं. उनके पास 2 एसी और 2 फ्रिज भी है. सीवान के बहुआरा गांव में उनके पास करीब एक बिगहा खेती योग्य जमीन है. हालांकि इसका परिवार में बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. पटना के बेली रोड में स्थित जगत अमरावती अपार्टमेंट में 1425 वर्गफीट का उनका फ्लैट है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP