पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटि रहित बनाने के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप का नाम "विश्वास" रखा गया है. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के सभागार में आयोजित किया गया.
अस्पतालों के चयन में आएगी पारदर्शिता
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का संचालन बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के माध्यम से होता है. समिति की ओर से अस्पतालों के चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए "विश्वास" मोबाइल ऐप बड़े पैमाने पर काम करेगा. इसमें निजी अस्पतालों को आवेदन करना होगा. जिसके बाद उस अस्पताल की जांच जिला और राज्य स्तर पर बनाई गई विशेष समिति की ओर से की जाएगी. बाद में मानकों के अनुरूप पाए जाने पर अस्पताल को योजना में शामिल किया जाएगा.
भूल होने पर ऑनलाइन होगी प्रक्रिया
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि भूल होने पर इस ऐप में जिला समिति सदस्य की ओर से अस्पतालों की जांच की पूरी प्रक्रिया की फोटो ऑनलाइन केंद्र को भेजी जा सकती है.