पटना: बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर 13 डॉक्टरों की एक कमेटी बनायी है. यह कमेटी स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में प्रत्येक 15 दिनों पर बैठक करेगी. साथ ही प्रदेश सरकार के किये जा रहे प्रयासों और चिकित्सीय प्रबंधन की समीक्षा और सुझाव देगी.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया: समान वेतन को लेकर आयुष डॉक्टरों का हल्ला बोल, 15 मई तक का दिया अल्टीमेटम
केमटी में ये हैं शामिल
1. निदेशक पटना एम्स
2. निदेशक एचएमआरआई पटना
3. डॉक्टर एए हई
4. डॉक्टर एसएन, आर्य वरिष्ठ डॉक्टर बिहार
5. डॉ विजय प्रकाश, पूर्व विभागाध्यक्ष पीएमसीएच
6. डॉ एनआर विश्वास, निदेशक आईजीआईएमएस
7. डॉ एसके साही
8. डॉक्टर प्रदीप दास
9. डॉक्टर हेमंत शाह, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से संबंध
10. डॉक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह, पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष
11. विश्व स्वास्थ्य संगठन के रीजनल टीम लीडर
12. डॉ सैयद हुबे अली, यूनिसेफ स्वास्थ्य विशेषज्ञ
13. डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह, आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष
बिहार में कोरोना संक्रमण ने सरकार की मुश्किलों को बढ़ा रखा है. कोरोना को लेकर पटना हाई कोर्ट में भी सुनवाई लगातार हो रही है. उच्च न्यायालय का भी सरकार पर विशेषज्ञों की टीम गठित करने का दबाव था.