ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की घोषणा, प्रदेश के 12 महाविद्यालयों में खुलेंगे सेहत केन्द्र - Health center will open in Bihar colleges

प्रदेश के 12 कॉलेजों में बिहार स्वास्थ्य विभाग ने सेहत केन्द्र खोलने का निर्णय किया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सेहत केन्द्र में युवाओं को लैंगिक समानता और बेहतर जीवन के गुर बताए जाएंगे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

raw
raw
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 9:24 PM IST

पटना: राज्य के 12 महाविद्यालयों में सेहत केन्द्र खोले ( Health center will open in Bihar colleges) जाएंगे. यह घोषणा बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कॉलेज जाने वाले युवाओं को बेहतर जीवन के गुर बताने के लिए सेहत केंद्र की स्थापना कर रहा है. इसके तहत राज्य के 12 और महाविद्यालयों में सेहत केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: टीकाकरण जागरुकता रथ को स्वास्थ्य मंत्री ने किया रवाना, बोले- जन भागिदारी से सब संभव होगा

उन्होंने बताया कि 12 कॉलेज जहां सेहत केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया है. उनमें औरंगाबाद के सचिदानंद सिन्हा कॉलेज, भागलपुर के बिहार कृषि महाविद्यालय, अररिया कॉलेज, लखीसराय के केएसएस कॉलेज, खगड़िया के कोसी कॉलेज, हाजीपुर के वैशाली महिला महाविद्यालय, सहरसा के राजेंद्र मिश्रा कॉलेज, सीवान के डीएवी कॉलेज सीवान, बेगूसराय के गणेशदत्त कॉलेज, समस्तीपुर के जीएमआरडी कॉलेज, सुपौल के बीएसएस कॉलेज और मुजफ्फरपुर के महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय शामिल हैं.

बता दें कि राज्य के 28 कॉलेजों में पहले से ही सेहत केन्द्र संचालित हैं. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तहत संचालित रेड रिबन क्लब के साथ साझेदारी से सेहत केन्द्र को यूथ फ्रेंडली बनाया किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि युवा प्रशिक्षित और जागरूक होंगे तो आसपास के लोगों को भी जागृत कर सकेंगे. सेहत केंद्र खोलने के पीछे का मकसद लैंगिक समानता और जीवन कौशल पर छात्र छात्राओं के बीच सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत युवाओं को संबंधित विषयों पर बातचीत के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है. कॉलेजों में युवाओं को विशेष रूप से प्रजनन स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दे पर बिना किसी भेदभाव व मैत्रीपूर्ण वातावरण में सही जानकारी देने की पहल है. सेहत केन्द्र में महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, मादक पदार्थ के सेवन से हानि, गैर संचारी रोग, रक्तदान का महत्व, लिंग आधारित भेदभाव जैसे विषयों पर जानकारी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: ओमीक्रोन की जांच महंगी.. क्या सरकार के लिए खर्च है चिंता? जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राज्य के 12 महाविद्यालयों में सेहत केन्द्र खोले ( Health center will open in Bihar colleges) जाएंगे. यह घोषणा बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कॉलेज जाने वाले युवाओं को बेहतर जीवन के गुर बताने के लिए सेहत केंद्र की स्थापना कर रहा है. इसके तहत राज्य के 12 और महाविद्यालयों में सेहत केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें: टीकाकरण जागरुकता रथ को स्वास्थ्य मंत्री ने किया रवाना, बोले- जन भागिदारी से सब संभव होगा

उन्होंने बताया कि 12 कॉलेज जहां सेहत केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया है. उनमें औरंगाबाद के सचिदानंद सिन्हा कॉलेज, भागलपुर के बिहार कृषि महाविद्यालय, अररिया कॉलेज, लखीसराय के केएसएस कॉलेज, खगड़िया के कोसी कॉलेज, हाजीपुर के वैशाली महिला महाविद्यालय, सहरसा के राजेंद्र मिश्रा कॉलेज, सीवान के डीएवी कॉलेज सीवान, बेगूसराय के गणेशदत्त कॉलेज, समस्तीपुर के जीएमआरडी कॉलेज, सुपौल के बीएसएस कॉलेज और मुजफ्फरपुर के महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय शामिल हैं.

बता दें कि राज्य के 28 कॉलेजों में पहले से ही सेहत केन्द्र संचालित हैं. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तहत संचालित रेड रिबन क्लब के साथ साझेदारी से सेहत केन्द्र को यूथ फ्रेंडली बनाया किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि युवा प्रशिक्षित और जागरूक होंगे तो आसपास के लोगों को भी जागृत कर सकेंगे. सेहत केंद्र खोलने के पीछे का मकसद लैंगिक समानता और जीवन कौशल पर छात्र छात्राओं के बीच सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत युवाओं को संबंधित विषयों पर बातचीत के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराया जा रहा है. कॉलेजों में युवाओं को विशेष रूप से प्रजनन स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दे पर बिना किसी भेदभाव व मैत्रीपूर्ण वातावरण में सही जानकारी देने की पहल है. सेहत केन्द्र में महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, मादक पदार्थ के सेवन से हानि, गैर संचारी रोग, रक्तदान का महत्व, लिंग आधारित भेदभाव जैसे विषयों पर जानकारी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: ओमीक्रोन की जांच महंगी.. क्या सरकार के लिए खर्च है चिंता? जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.