पटनाः हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा की जाती है. हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा होती है. बिहार में बड़े धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा की जा रही है. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना पुलिस लाइन में विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ेंः Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा आज, जानें शुभ मुहूर्त और इसका महत्व
मुख्यमंत्री ने दी बधाईः पटना पुलिस लाइन स्थित क्यूआरटी में विश्वकर्मा पूजा काफी भव्य तरीके से मनायी जाती है. हर साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां पहुंचते हैं. उसी कड़ी में आज रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस लाइन पहुंचे और भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की. पुलिसकर्मियों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दी. उनके साथ राज्य के आला अधिकारी भी मौजूद थे.
राज्यपाल ने पूजा की: विश्वकर्मा पूजा के मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पटना पुलिस लाइन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की. इस मौके पर बिहार के एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार समेत तमाम आला अधिकारी और पटना पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे. राज्यपाल ने पुलिस कर्मियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी.
विश्वकर्मा पूजा क्यों मनायी जाती है: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का शिल्पकार माना गया है. भगवान विश्कर्मा ब्रह्मा के सातवें पुत्र के रूप में जाने जाते हैं. इस दिन इनका जन्म हुआ था. इन्हीं की जयंती के मौके पर पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है. विश्वकर्मा को एक इंजीनियर के तौर भी देखा गया है.
विश्वकर्मा पूजा का महत्वः विश्कर्मा पूजा करने का विशेष महत्व है. इस दिन इंजीनियर, बढ़ई, वाहन मालिक भगवान विश्कर्मा की पूजा करते हैं. विश्वकर्मा की पूजा करने से कारोबार में वृद्धि के साथ साथ घर में सुख समृद्धि भी आती है. इस दिन बड़े धूमधाम से भगवान विश्कर्मा की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है.