पटना: गाड़ियों के बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर सब्सिडी देने पर विचार कर रही है. वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ियों के बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए इस पर विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा? मुस्कुराकर बोले CM नीतीश- हां बढ़ गया है, कम होगा तो अच्छा लगेगा
'हमारा विभाग भी योजना बना रहा है. सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा हरियाली हो इसको लेकर हम लोगों ने काम शुरू किया है. अभी भी हम डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट करने के लिए सब्सिडी दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन सड़क पर हो इसको लेकर भी हम लोग योजना तैयार कर रहे हैं.'- नीरज कुमार सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार
वायु प्रदुषण को कम करने की कोशिश
साथ ही नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभाग को बड़ा जिम्मा दिया है. ऐसे में वायु प्रदूषण को जल्द से जल्द कम करने की कोशिश में विभाग जुटा हुआ है. इसमें मुख्यता जो वाहन सड़क पर चलते हैं उसको सीएनजी में कन्वर्ट करना या इलेक्ट्रिक वाहन के उपयोग को बढ़ावा देना ही एक बहुत बड़ा रास्ता है.