ETV Bharat / state

बिहार में एक सप्ताह के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद, 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जानें और क्या लिए गए हैं फैसले - कोरोना को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में यह बैठक हुई. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी.

corona cases
corona cases
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 7:46 PM IST

पटना: कोरोना को लेकर राज्य सरकार सजग हो गयी है. सरकार ने एक बड़ा फैसला शुक्रवार को लिया. अगले एक सप्ताह तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. यही नहीं 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही दुकान खुलेंगी.

ये भी पढ़ेंः बिहार को मिला कोरोना वैक्सीन का 9 लाख डोज, पुणे से भेजी गई टीका की खेप

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में यह बैठक हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी.

एक सप्ताह तक स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. मतलब 18 अप्रैल तक सभी संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं होगी. इसको कराने में कोविड गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा.

और एक सप्ताह बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

30 अप्रैल तक शाम सात बजे तक ही खुलेंगी दुकान

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि 30 अप्रैल तक अब शाम के 6 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी. हालांकि रेस्टोरेंट और ढाबा को इससे अलग रखा गया है. रेस्टोरेंट और ढ़ाबे 25 प्रतिशत की क्षमता से चलेंगे. सीनेमाघरों में 50 प्रतिशत टिकट ही बेचे जाएंगे.

कब से कब तक खुलेगी दुकानें... बता रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव

बुलायी गयी है सर्वदलीय बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी. राज्यपाल से इसको लेकर बात हो गई है. 8 से 10 दिनों में यह बैठक होगी.

राज्यपाल करेंगे सर्वदलीय बैठक

महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों की होगी जांच

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक तरफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर जांच में भी तेजी लायी गयी है. उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार से बाहर रहते हैं उसमें कई लोग अपने घर आना चाहते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच होगी. अगर कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे उचित उपचार के लिए भेजा जाएगा.

महाराष्ट्र से आने वाले सभी लोगों की होगी कोरोना जांच

'आगे क्या करना है उस पर बैठक हुई'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दो दिनों के अंदर जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग होगी. जिसमें जिलों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. अगर ऐसे लगेगा कि राज्य में नाइट कर्फ्यू की जरूरत है तो इसे लागू किया जाएगा.

मुख्य बातें इस प्रकार हैं-

  1. 18 अप्रैल तक स्कूल सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
  2. 30 अप्रैल तक सभी दुकान शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे.
  3. होटल रेस्टोरेंट ढाबा आदि खुले रहेंगे.
  4. सभी सिनेमाघरों में 50 सीट तक टिकट बेचे जाएंगे.
  5. सभी पार्कों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा.
  6. सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
  7. सभी सरकारी और निजी कार्यालय में 33 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति दी जाएगी.
  8. चार-पांच दिनों तक देखने के बाद फिर समीक्षा की जाएगी और आगे फैसले लिए जाएंगे.
  9. राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी. राज्यपाल से बात हो गई है 8 से 10 दिनों में यह बैठक होगी.
  10. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि 9 लाख वैक्सीन प्राप्त हो गया है.
  11. 11 से 14 अप्रैल के विशेष अभियान के लिए फिर से लेटर लिखा जा रहा है फिलहाल वैक्सीन की कमी नहीं है.
  12. आरएमआरआई से मिलने वाले रिपोर्ट में हो रही देरी पर भी प्रत्यय अमृत ने कहा स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां गई थी .जल्द ही स्थिति में सुधार होगी, मेरी नजर उस पर है।
  13. सीएम ने कहा कि पिछले अनुभव के आधार पर लॉकडाउन की फिलहाल जरूरत नहीं. नाइट कर्फ्यू पर आगे विचार होगा.
  14. महाराष्ट्र से आ रहे लोगों की जांच होगी और जिनका रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गया है तो भी वे कुछ दिन अलग रहे.
  15. बंगाल में कोरोना संक्रमण नहीं दिखने पर नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में कोरोना नहीं बढ़ना अच्छी बात है. वहां नहीं बढ़े लेकिन हमें अलर्ट रहने की जरूरत है.
  16. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा की सरकार कहां चाहती है स्कूल बंद रहे. लेकिन बच्चों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है.

पटना: कोरोना को लेकर राज्य सरकार सजग हो गयी है. सरकार ने एक बड़ा फैसला शुक्रवार को लिया. अगले एक सप्ताह तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. यही नहीं 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही दुकान खुलेंगी.

ये भी पढ़ेंः बिहार को मिला कोरोना वैक्सीन का 9 लाख डोज, पुणे से भेजी गई टीका की खेप

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में यह बैठक हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी.

एक सप्ताह तक स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. मतलब 18 अप्रैल तक सभी संस्थान बंद रहेंगे. हालांकि पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं होगी. इसको कराने में कोविड गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा.

और एक सप्ताह बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

30 अप्रैल तक शाम सात बजे तक ही खुलेंगी दुकान

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि 30 अप्रैल तक अब शाम के 6 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी. हालांकि रेस्टोरेंट और ढाबा को इससे अलग रखा गया है. रेस्टोरेंट और ढ़ाबे 25 प्रतिशत की क्षमता से चलेंगे. सीनेमाघरों में 50 प्रतिशत टिकट ही बेचे जाएंगे.

कब से कब तक खुलेगी दुकानें... बता रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव

बुलायी गयी है सर्वदलीय बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी. राज्यपाल से इसको लेकर बात हो गई है. 8 से 10 दिनों में यह बैठक होगी.

राज्यपाल करेंगे सर्वदलीय बैठक

महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों की होगी जांच

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक तरफ टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर जांच में भी तेजी लायी गयी है. उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार से बाहर रहते हैं उसमें कई लोग अपने घर आना चाहते हैं. ऐसे में महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच होगी. अगर कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे उचित उपचार के लिए भेजा जाएगा.

महाराष्ट्र से आने वाले सभी लोगों की होगी कोरोना जांच

'आगे क्या करना है उस पर बैठक हुई'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दो दिनों के अंदर जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग होगी. जिसमें जिलों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की जाएगी. अगर ऐसे लगेगा कि राज्य में नाइट कर्फ्यू की जरूरत है तो इसे लागू किया जाएगा.

मुख्य बातें इस प्रकार हैं-

  1. 18 अप्रैल तक स्कूल सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
  2. 30 अप्रैल तक सभी दुकान शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे.
  3. होटल रेस्टोरेंट ढाबा आदि खुले रहेंगे.
  4. सभी सिनेमाघरों में 50 सीट तक टिकट बेचे जाएंगे.
  5. सभी पार्कों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा.
  6. सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
  7. सभी सरकारी और निजी कार्यालय में 33 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति दी जाएगी.
  8. चार-पांच दिनों तक देखने के बाद फिर समीक्षा की जाएगी और आगे फैसले लिए जाएंगे.
  9. राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाएगी. राज्यपाल से बात हो गई है 8 से 10 दिनों में यह बैठक होगी.
  10. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि 9 लाख वैक्सीन प्राप्त हो गया है.
  11. 11 से 14 अप्रैल के विशेष अभियान के लिए फिर से लेटर लिखा जा रहा है फिलहाल वैक्सीन की कमी नहीं है.
  12. आरएमआरआई से मिलने वाले रिपोर्ट में हो रही देरी पर भी प्रत्यय अमृत ने कहा स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां गई थी .जल्द ही स्थिति में सुधार होगी, मेरी नजर उस पर है।
  13. सीएम ने कहा कि पिछले अनुभव के आधार पर लॉकडाउन की फिलहाल जरूरत नहीं. नाइट कर्फ्यू पर आगे विचार होगा.
  14. महाराष्ट्र से आ रहे लोगों की जांच होगी और जिनका रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गया है तो भी वे कुछ दिन अलग रहे.
  15. बंगाल में कोरोना संक्रमण नहीं दिखने पर नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में कोरोना नहीं बढ़ना अच्छी बात है. वहां नहीं बढ़े लेकिन हमें अलर्ट रहने की जरूरत है.
  16. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा की सरकार कहां चाहती है स्कूल बंद रहे. लेकिन बच्चों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है.
Last Updated : Apr 9, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.