पटना: राजधानी के होटल मौर्या में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने पटना सिटी बस सेवा अंतर्गत 'चलो मोबाइल ऐप' को लॉन्च किया. इस कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट टिकिटिंग, मंथली मोबाइल पास, प्रीपेड कार्ड और पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम की भी लॉन्चिंग की गई.
क्या है 'चलो मोबाइल ऐप'?
चलो मोबाइल ऐप एक फ्री ऐप है. जिसे नगरवासी नगर बस सेवा में सफर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए यात्री यह पता कर सकते हैं कि कौन सी बस कहां है और उनके गंतव्य स्थान से कौन सी बस गुजरने वाली है. यात्री यह भी पता कर सकते हैं कि कितने समय में वह अपने सफर तक पहुंच जाएंगे. कुल मिलाकर यह सेवा यात्री की सहूलियत के लिए शुरू की गई है.
चलो मोबाइल ऐप में ऑटोमेटिक व्हीकल लोकेशन सिस्टम, ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम और पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम मौजूद है. इस ऐप से बसों की लाइव ट्रैकिंग होगी. जिससे यात्री अपनी यात्रा की प्लानिंग सुविधाजनक तरीके से कर सकते हैं.
मौके पर वितरित किए गए मुफ्त पास
कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मोबाइल टिकिटिंग का भी शुभारंभ हुआ. जिसके जरिए रोज-रोज टिकट खरीदने या पास के लिए लाइन में लगने की परेशानी दूर होगी. लोग पूरे पटना में मोबाइल टिकिटिंग से टिकट लेकर घूम सकते हैं. इसके साथ ही मासिक पास भी अब उपलब्ध है. इस मौके पर पटना कॉलेज की कुछ लड़कियों को फ्री पास भी दिया गया. साथ ही कुछ ट्रांसजेंडर को भी पास बांटे गए.
परिवहन मंत्री का बयान
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि साल भर पहले मुख्यमंत्री ने जो नगर बस सेवा की शुरुआत की थी, निश्चित तौर पर इसे अमलीजामा पहनाया गया है. इस ऐप से पटना में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं खूब लाभान्वित होंगे. वहीं, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि स्टूडेंट्स को मासिक पास काफी रियायती दर पर उपलब्ध कराई गई है. इससे बस में चलने पर जो छुट्टे पैसे की समस्या आती थी वह खत्म होगी. मासिक पास के अलावा लोग कार्ड भी खरीद सकते हैं जिसको रिचार्ज कर कर वह अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं.