पटनाः कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन की मियाद को 25 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के साकारात्मक परिणाम को देखते हुए सरकार ने सख्ती भी बढ़ाई है. जानिए क्या है सरकार की नई गाइडलाइन...
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल
अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल
हालांकि, तारीख बढ़ाने के साथ ही कुछ नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. अब शादियों में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किए गए हैं. बाकी सभी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी.
दुकान खुलने का समय भी बदला
25 मई तक बढ़े लॉकडाउन में दुकानों के खुलने का समय शहरी इलाकों में सुबह के 6 बजे से 10 बजे सुबह तक रहेगा. शहरी क्षेत्र में सब्जी, अंडे, मांस, मछली की दुकानें 10 तक ही खुलेंगी. वहीं, ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.
मरीज के अटेंडेंट के लिए सामुदायिक किचन
इस बीच, सरकारी कोविड अस्पतालों में मरीज के अटेंडेंट के लिए सामुदायिक किचन खोला जाएगा. किसानों के लिए बीज एवं खाद की दुकानें सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुलेंगी. इसके अलावा सभी प्रकार के वाहनों पर भी परिचालन पर रोक लगेगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठने की क्षमता 50 फीसदी रहेगी. रेल से लंबी दूरी यात्रा करने वाले लोगों को ही सार्वजनिक परिवहन के उपयोग की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें: बिहार: लॉकडाउन में मनरेगा बना मजदूरों की लाइफलाइन !
ये भी पढ़ें: बिहार में 'संपूर्ण लॉकडाउन' पर NDA में बढ़ी तकरार, हम ने कहा- संक्रमण से नहीं, भूख से मरेगी गरीब जनता
ये भी पढ़ें: पटना: लॉकडाउन में सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए नहीं है भोजन-पानी की व्यवस्था