पटना: 24 साल पहले 25 जुलाई का ही वह दिन था, जब बिहार को पहली महिला मुख्यमंत्री (Bihar First Woman CM) मिली थी. 25 जुलाई 1997 को राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने बिहार की पहली मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. ये वो समय था, जब चारा घोटाला (Fodder Scam) मामले में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जेल चले गए और उन्होंने अपनी जगह अपनी पत्नी राबड़ी को गद्दी सौंप दी.
ये भी पढ़ें- 25 की उम्र में 14 साल की राबड़ी से लालू ने की थी शादी, दहेज में मिली थी 2 गाय
इसे लेकर खासी किरकिरी भी हुई थी, लेकिन लालू तो लालू हैं. उन्होंने घरेलू राबड़ी को एक झटके में पॉलिटिशियन राबड़ी बना दिया. चारा घोटाला मामले में जब 1997 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जेल की सजा हुई तो सवाल उठा कि आखिर वह अपनी गद्दी किसे सौंपेंगे. उन्होंने सबको चौंका दिया, जब उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को किचन से निकालकर सीधे मुख्यमंत्री की गद्दी पर बिठा दिया. सिर्फ प्राथमिक शिक्षा प्राप्त राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बन गईं.
राबड़ी देवी तीन बार बिहार की मुख्यमंत्री रहीं हैं. उन्होंने 8 साल तक बिहार में राज किया. बतौर मुख्यमंत्री उनका पहली बार सीएम बनने पर कार्यकाल 25 जुलाई 1997 से 11 फरवरी 1999 तक, दूसरी बार सीएम बनने पर उनका कार्यकाल 9 मार्च 1999 से 2 मार्च 2000 और तीसरी बार का कार्यकाल 11 मार्च 2000 से 6 मार्च 2005 तक रहा.
1956 में बिहार के गोपालगंज में जन्म लेने वाली बिहार की पहली मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की लालू यादव से शादी महज 17 साल की उम्र में 1973 में हुई थी. राबड़ी देवी की 7 बेटियां हैं और दो बेटे हैं. 2005 में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने चुनाव जीता था, हालांकि उसके बाद वर्ष 2010 में उन्होंने राघोपुर और सोनपुर विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों जगह से चुनाव हार गईं. फिलहाल, वे बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं.
राबड़ी देवी का पहला कार्यकाल महज 2 साल का रहा. इन 2 सालों में राबड़ी देवी को बतौर रबड़ स्टांप मुख्यमंत्री के तौर पर जाना जाता रहा. कहा तो यह भी जाता है कि फैसले लालू यादव के होते थे और हस्ताक्षर राबड़ी देवी का होता था. लालू के इसी फैसले की वजह से उनके राष्ट्रीय जनता दल को पारिवारिक पार्टी के तौर पर जाना जाने लगा था.
ये भी पढ़ें- बोले लालू- 'तेजस्वी और हमारी पत्नी नहीं होतीं तो हमको रांची में ही खत्म कर देते'
राबड़ी देवी के शासनकाल में उन पर कई बार आरोप लगे थे. उन पर सबसे बड़ा आरोप यह था कि वे दफ्तर नहीं जाती थीं. बिहार में कानून व्यवस्था हर दिन गिरती जा रही थी. अपराध चरम पर था और लोग त्राहिमाम कर रहे थे. यही वह समय था जब बिहार में कानून के राज पर सवाल उठ रहे थे और इसे जंगलराज तक कहा जाने लगा था. इसी जंगलराज के नाम पर आज तक लोग राबड़ी देवी के शासनकाल को याद करते हैं.
राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान उनके दोनों भाई साधु यादव और सुभाष यादव के चर्चे भी खूब हुए और उन पर कई गंभीर आरोप भी लगे थे. 1990 से 2005 के बीच बारी-बारी से पहले लालू यादव और उसके बाद राबड़ी देवी ने शासन किया. इस दौरान हजारों हत्या और अपहरण से बिहार हिल गया था.
बिहार में उद्योग धंधों की जगह अपहरण उद्योग चल रहा था. इस दौरान कोई नया काम बिहार में शुरू नहीं हुआ. जो उद्योग धंधे पहले से चल रहे थे वह भी बारी-बारी से बंद होते गए और उद्योगपति अपहरण और अपराध के डर से राज्य छोड़कर दूसरे राज्यों में जाने लगे. अपहरण और हत्या की वारदात इतनी बढ़ी कि इसे जंगलराज का नाम देकर 2005 में नीतीश कुमार चुनाव जीतकर सत्ता में आए और उसके बाद से लालू राबड़ी का कार्यकाल इतिहास के पन्नों में जंगल राज के तौर पर दर्ज हो गया.
राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि पारिवारिक पार्टी चलाने के आरोप में घिरे लालू यादव ने सिर्फ राबड़ी देवी ही नहीं, बल्कि उसके बाद अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती, बेटे तेजप्रताप और छोटे बेटे तेजस्वी यादव को भी राजनीति में उतारा. तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- RJD के स्थापना दिवस पर बोले लालू- मुझे अफसोस है कि इस मौके पर आप लोगों के बीच नहीं हूं
ये भी पढ़ें- राबड़ी की गैर मौजूदगी का दिख रहा असर, विधान परिषद में कुंद पड़ी विपक्ष की धार
ये भी पढ़ें- साहेब, बीवी और बिहार...'गोइठा ठोकवा लीजिए, फाइल पर अंगूठा नहीं लगा सकती'