पटना: राजधानी पटना के शिक्षा विभाग ने सारे जिला शिक्षा पदाधिकारी (Education ministry Ordered For Pending Cases) से विद्यालय में कर्मचारियों के सेवा के लंबित मामलों की सूची जमा करने का निर्देश दिया है. विभाग ने साफ शब्दों में सारे डीइओ को निर्देश दिया है कि विद्यालयों के लिपिक और कार्यालय परिचारी के सेवा सत्यापन, वेतन सत्यापन के साथ ही बकाया भुगतान के लंबित मामलों की सूची को उपलब्ध कराया जाए.
ये भी पढ़ें -बोले तेजस्वी के मंत्री- लाखों लोगों को नौकरी देनी है, महीनों लगेंगे
लंबित मामलों की सूची उपलब्ध कराये डीइओ: दरअसल शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा संयुक्त निदेशक नसीम अहमद (Joint Director of Secondary Education Nasim Ahmed) के निर्देश में राज्य के सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारी (किशनगंज को छोड़कर) को निर्देशित किया गया है. जिसमें कहा गया है कि बिहार विधानसभा की प्रत्युक्त विधान समिति ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में लिपिक और कार्यालय परिचारी के सेवा सत्यापन, वेतन सत्यापन और बकाया भुगतान के लंबित मामलों की जानकारी मांगी थी जिसे अभी तक जमा नहीं किया गया है. अत: उन सारे कागजातों को विभाग के पास अविलंब जमा कराये.
संयुक्त शिक्षा निदेशक का निर्देश: वहीं संयुक्त निदेशक के तरफ से निर्देश दिया जाता है कि इस पत्र के प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर सारे लिपिकों, कार्यालय परिचारियों के सेवा सत्यापन, वेतन सत्यापन और बकाये के भुगतान के जो भी मामले मामले लंबित हैं वो कितने हैं और कब से लंबित हैं? इसकी सूचना विभाग को अविलंब उपलब्ध कराई जाए.
ये भी पढ़ें -पटना में शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षक संगठनों की बैठक, कई मांगों से संबंधित मुद्दा उठाया