पटना: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बिहार क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी पर अपने बेटे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी खेलने गई बिहार की टीम के खिलाड़ी शशीम राठौर ने बेंगलुरु में बिहार और केरल के बीच खेले गए अंतिम मुकाबले में उनके बेटे और बिहार टीम के खिलाड़ी लखन राजा को भद्दी-भद्दी गालियां दी.
खिलाड़ी पर लगा अभद्र भाषा करने का आरोप
आदित्य वर्मा ने बताया कि शशीम राठौर ने उनके निजी नंबर पर फोन करके अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और गाली गलौज भी की. सिर्फ उनके साथ ही नहीं बल्कि कई लोगों ने जब इस मामले को जानने के लिए फोन किया तो उन्हें भी अभद्र भाषा में जवाब दिया गया. उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण के इस तरीके से एक खिलाड़ी को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता.
थाने में हुआ केस दर्ज
आदित्य वर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर पाटलिपुत्र थाना में केस भी दर्ज कराया गया है, जिसके बाद खिलाड़ी शशीम राठौर ने थाने में माफीनामा लिखा और आगे से इस तरीके की हरकत नहीं करने का आश्वासन दिया है, लेकिन हमने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निवेदन भी किया है. अगर बिहार क्रिकेट संघ इस मामले पर अगले 7 दिनों में कोई कार्यवाही नहीं करता है और न्याय नहीं देता है तो हम बीसीसीआई से लेकर भारत सरकार के समक्ष सभी ऑडियो क्लिप्स और पूरे मामले को रखेंगे और न्याय के लिए गुहार लगाएंगे.