पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,786 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस साल एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है. इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार को भी पार कर गई है. राजधानी पटना में बुधवार को सबसे अधिक 1,483 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
बिहार कोरोना Live Updates:
- 2009 बैच के पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार की कोरोना से हुई मौत
- सीआईडी विभाग में कार्यरत थे राकेश कुमार
- कई दिनों से पटना एम्स में थे भर्ती, ले चुके थे कोरोना का टीका
- बक्सर में मिले 74 कोरोना संक्रमित मरीज. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पंहुची 371. जिलाधिकरी ने कहा कि अब भी नहीं संभले जिलावासी तो होगा कोरोना विस्फोट. स्थिति को नियंत्रित करना हो जाएगा मुश्किल.
- कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने सेना से मांगी मदद
- सेना से मैंने 50 डॉक्टर देने की मांग की है. जिससे बिहटा अस्पताल चालू करवा सकें- प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग
- पिछले 24 घंटों में एनएमसीएच में तीन कोरोना मरीजों की गयी जान.
- बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अवर सचिव व पूर्व क्रिकेटर आर के वर्मा उर्फ निप्पू की कोरोना की चपेट में आने से निधन.
- कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पिछले 7 दिनों से एनएमसीएच में चल रहा था इलाज.
- नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृ शिशु हॉस्पिटल में बाहर से आये कोविड मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिलने एवं ईलाज के दौरान अब तक चार लोगों की मौत
- बिहार संग्रहालय के निदेशक दीपक आनंद हुए कोरोना संक्रमित
- वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ कोरोना पॉजिटिव
- पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य.
- महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात और केरल के यात्रियों के लिए यह है अनिवार्य.
- मंत्री मदन सहनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
- आइजीआइएमएस में 50 बेड का डेडिकेटेड आईसीयू गुरुवार से करेगा काम.
- सिर्फ आइसीयू के मरीज होंगे भर्ती.
- बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में पिछले एक सप्ताह से भर्ती कोरोना पीड़ित 53 वर्षीय महिला की मौत.
- पीएमसीएच में पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हो गयी है.
- 98 कोरोना एक्टिव मरीज पीएमसीएच में भर्ती हुए हैं.
- लखीसराय- दो डॉक्टर समेत 167 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव.
- 153 केंद्रों पर चल रहा वैक्सीनेशन कार्य.
- प्राइवेट में 40 सेंटर पर चल रहा है वैक्सीनेशन.
- सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर को-वैक्सीन का हो रहा है वैक्सीनेशन.
- सिर्फ प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर और आईजीआईएमएस में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविशिल्ड वैक्सीन का हो रहा है वैक्सीनेशन.
- पटना के 37 प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था.
- सात प्राइवेट लैब को कोरोना जांच की अनुमति.
- नालंदा: हरनौत के जदयू नेता की पटना में कोरोना से मौत.
- बिहार के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद कोरोना से संक्रमित, पटना एम्स में भर्ती.
- 'कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच, भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में तत्काल डेढ़ सौ बेड बढ़ाने के निर्देश': प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव
- पटना में 2009 बैच के पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार की कोरोना से मौत. सीआईडी विभाग में कार्यरत थे राकेश कुमार. कई दिनों से पटना एम्स में थे भर्ती. कोरोना का टीका ले चुके थे राकेश कुमार
- बक्सर में एक संक्रमित महिला मरीज की मौत. महिला को गंभीर हालत में मंगलवार शाम को NMCH किया गया था रेफर.
- गया में कोरोना से दो की मौत. मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती 45 साल और 70 साल की उम्र के थे दोनों मृतक. रामपुर और सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रहने वाले है दोनों मृतक.
- मधुबनी में 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत. सोमवार को झंझारपुर अनुमण्डल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
- आईएएस विजय रंजन चार दिनों पूर्व पटना एम्स में भर्ती हुए थे, मंगलवार को उनका देहांत हो गया. विजय रंजन, पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे. इसी साल के अंत में वो रिटायर्ड होने वाले थे.
- सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार की भी मौत कोरोना से हो गई है. वहीं, पीएमसीएच के प्राचार्य डॉक्टर विद्यापति चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके बाद वो होम आइसोलेशन में चले गए हैं.
- बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के पिछले 24 घंटे में 4,157 मामले सामने आए हैं जबकि इसी दौरान 1,047 लोग कोरोना से संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. राज्य में अब तक 2.68 लाख से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 92.50 प्रतिशत है.
संक्रमण का ग्राफ
मंगलवार को आई रिपोर्ट पटना में 1205, भागलपुर में 346, गया के 250, जहानाबाद में 175, मुजफ्फरपुर में 218, सहरसा में 111, सारण में 171, अररिया में 42, अरवल में 43, औरंगाबाद में 77, बांका में 21, बेगूसराय में 93, भोजपुर में 47, बक्सर में 96, दरभंगा में 23, पूर्वी चंपारण में 60, गोपालगंज में 79, जमुई में 25, कैमूर में 25, कटिहार में 26, खगड़िया में 14, किसनगंज में 18, लखीयराय में 40, मधेपुरा में 44, मधुबनी में 45, मुंगेर में 96, नालंदा में 81, नवादा में 83, पूर्णिया में 65, रोहतास में 92, समस्तीपुर में 94, शेखपुरा में 15, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 36, सीवान में 59, सुपौल में 36, वैशाली में 57 और पश्चिमी चंपारण में 87 नए मामले आए हैं.
इंडियन बैंक के 3 कर्मी संक्रमित
बांका में मंगलवार को 3 इंडियन बैंक कर्मी सहित कुल 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या 88 पहुंच गई है. महानगरों और बड़े शहर से आने वाले लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है. सदर अस्पताल में जांच के दौरान प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बांका: इंडियन बैंक के 3 कर्मी सहित कुल 12 लोग पाए गए संक्रमित, बेडों की संख्या में किया गया इजाफा
कोरोना से 2 की मौत
गया में कोरोना का दूसरी लहर पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल जिले में कोरोना से मौत का आकंड़ा 66 पहुंच गया है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2000 के पार हो चुका है. बता दें कि पिछले साल के दिसंबर तक यह आंकड़ा 61 पर ही रूका हुआ था. कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है
ये भी पढ़ें: गया में कोरोना से 2 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार
4 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
जमुई के सरौन पंचायत अंतर्गत मड़वा गांव में आयोजित कोविड जांच शिविर में जांच में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरेना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक 4 वर्षीय बच्चा भी शामिल है. मड़वा गांव में 25 लोगों का कोविड जांच किया गया था. जिसमें गांव का एक 4 वर्षीय बच्चा सहित दो अन्य लोग कोरेना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: जमुई: मंगलवार को 178 लोगों को लगा टीका, 4 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
3 स्वास्थ्यकर्मी सहित 91 लोग कोरोना पॉजिटिव
औरंगाबाद में 3 स्वास्थ्यकर्मी सहित 91 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ संक्रमित की मरीजों संख्या 5778 हो गई है. हालांकि, 5410 मरीज निगेटिव भी हुए हैं. अभी भी जिले में 466 एक्टिव केस है.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद: 3 स्वास्थ्यकर्मी सहित 91 लोग कोरोना पॉजिटिव, 1 संक्रमित की मौत
78 कोरोना संक्रमित मरीज
पूर्वी चंपारण जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा जा रहा है. जिले में मंगलवार को 78 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. नए मिले मरीजों में मोतिहारी के 25, मेहसी के नौ, रक्सौल के सात, तुरकौलिया के छह, सुगौली के चार तथा घोड़ासहन, कल्याणपुर, मधुबन, पीपराकोठी, चकिया के तीन-तीन, रामगढ़वा, पहाड़पुर व कोटवा के दो- दो तथा छौड़ादानों, चिरैया, ढाका, पकड़ीदयाल, संग्रामपुर व तुरकौलिया के एक-एक संक्रमित शामिल है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारीः जिले में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, बीते 24 घंटे में मिले 78 संक्रमित
बिहार में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना की स्थिति काफी गंभीर है. रोज मिलने वाले नए मरीजों में पटना लगातार अव्वल रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में बिहार विधानसभा और विधान परिषद में कुल 29 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. वहीं इसके बाद हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: पटनाः बिहार विधानमंडल बना कोरोना का हॉटस्पॉट, 29 लोग पाए गये संक्रमित
4,157 नए मरीज
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,157 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20,148 पहुंच गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है. पिछले 24 घंटे के दौरान 93,523 नमूनों की जांच की गई.
पटना में मिले 1,205 संक्रमित
मंगलवार को मिले नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 1,205 मामले सामने आए हैं. गया में 250, भागलपुर में 346, जहानाबाद में 175, मुजफ्फरपुर में 218, सारण में 171, सहरसा में 111, मुंगेर में 96, बेगूसराय में 93, रोहतास में 92 तथा पश्चिम चंपारण में 87 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 1,630 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.