ETV Bharat / state

सिटी SP के मुंबई में क्वारंटीन करने पर बोले CM नीतीश- 'जो कुछ हुआ वो ठीक नहीं है' - DGP Gupteshwar Pandey

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बीएमसी के अधिकारी अब पटना पुलिस की टीम के 4 अन्य सदस्यों को भी क्वारंटीन करने की तैयारी में हैं. कई जगह छापेमारी की जा रही है.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 1:11 PM IST

पटनाः सुशांत सिंह राजपूत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की जांच को लेकर पटना से मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने देर रात जबरन क्वारंटीन कर दिया. इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सिटी एसपी के साथ जो कुछ हुआ, वह सही नहीं है.

नीतीश कुमार, सीएम
नीतीश कुमार, सीएम

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बिहार से मुम्बई गए बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुम्बई नगरपालिका के जरिए क्वारंटीन किए जाने के बाद सियासत तेज हो गयी है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर नाराजगी जताई है और कहा है कि जो भी हुआ है वो ठीक नहीं है गलत हुआ है. साथ ही कहा कि इस मामले में डीजीपी महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से बात करेंगे.

'महाराष्ट्र पुलिस का रवैया ठीक नहीं'
वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि बिहार पुलिस कानून को ध्यान में रखकर काम कर रही है. इन सब मामले को पुलिस पदाधिकारी देख रहे हैं. सीबीआई जांच या महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से इस मामले पर बातचीत को लेकर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन साफ-साफ कहा कि महाराष्ट्र पुलिस का रवैया ठीक नहीं है.

जानकारी देते संवाददाता

'नहीं हो पा रही मुंबई के डीजीपी से बात'
इस मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मुंबई में सुशांत सिंह सुसाइड मामले की क्या स्थिति और परिस्थिति है, इसको मीडिया बखूबी देख रही है. हम लगातार डीजीपी से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है.

गुप्तेश्वर पांडेय,  डीजीपी
गुप्तेश्वर पांडेय, डीजीपी

अन्य पुलिसकर्मियों के भी क्वारंटीन की तैयारी
मुंबई में जिस तरह से रविवार को आईपीएस अधिकारी को जबरदस्ती बीएमसी वालों ने क्वारंटाइन कर दिया है. उसके बाद जानकारी मिल रही है कि बीएमसी के अधिकारी अब पटना पुलिस की टीम के 4 सदस्यों को भी क्वारंटीन करने की तैयारी में हैं. कई जगह छापेमारी की जा रही है. बीएमसी की टीम पटना पुलिस के सदस्यों को खोज रही है. बार-बार पटना पुलिस को अपना लोकेशन बदलना पड़ रहा है.

जानकारी देते संवाददाता

'अब कुछ भी बोलने को नहीं बचा'
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जिस तरह से बीएमसी वालों का रवैया है. उससे पटना से गई 4 सदस्यीय टीम को भी परेशानी हो सकती है, इससे कोई इंकार नहीं है. अब मुंबई पुलिस और बीएमसी के बारे में कुछ बोलने को बचा ही नहीं है. आज हम अपने अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि आगे क्या करना है.

पटनाः सुशांत सिंह राजपूत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मामले की जांच को लेकर पटना से मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने देर रात जबरन क्वारंटीन कर दिया. इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सिटी एसपी के साथ जो कुछ हुआ, वह सही नहीं है.

नीतीश कुमार, सीएम
नीतीश कुमार, सीएम

सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बिहार से मुम्बई गए बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को मुम्बई नगरपालिका के जरिए क्वारंटीन किए जाने के बाद सियासत तेज हो गयी है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर नाराजगी जताई है और कहा है कि जो भी हुआ है वो ठीक नहीं है गलत हुआ है. साथ ही कहा कि इस मामले में डीजीपी महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से बात करेंगे.

'महाराष्ट्र पुलिस का रवैया ठीक नहीं'
वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि बिहार पुलिस कानून को ध्यान में रखकर काम कर रही है. इन सब मामले को पुलिस पदाधिकारी देख रहे हैं. सीबीआई जांच या महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से इस मामले पर बातचीत को लेकर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन साफ-साफ कहा कि महाराष्ट्र पुलिस का रवैया ठीक नहीं है.

जानकारी देते संवाददाता

'नहीं हो पा रही मुंबई के डीजीपी से बात'
इस मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मुंबई में सुशांत सिंह सुसाइड मामले की क्या स्थिति और परिस्थिति है, इसको मीडिया बखूबी देख रही है. हम लगातार डीजीपी से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है.

गुप्तेश्वर पांडेय,  डीजीपी
गुप्तेश्वर पांडेय, डीजीपी

अन्य पुलिसकर्मियों के भी क्वारंटीन की तैयारी
मुंबई में जिस तरह से रविवार को आईपीएस अधिकारी को जबरदस्ती बीएमसी वालों ने क्वारंटाइन कर दिया है. उसके बाद जानकारी मिल रही है कि बीएमसी के अधिकारी अब पटना पुलिस की टीम के 4 सदस्यों को भी क्वारंटीन करने की तैयारी में हैं. कई जगह छापेमारी की जा रही है. बीएमसी की टीम पटना पुलिस के सदस्यों को खोज रही है. बार-बार पटना पुलिस को अपना लोकेशन बदलना पड़ रहा है.

जानकारी देते संवाददाता

'अब कुछ भी बोलने को नहीं बचा'
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जिस तरह से बीएमसी वालों का रवैया है. उससे पटना से गई 4 सदस्यीय टीम को भी परेशानी हो सकती है, इससे कोई इंकार नहीं है. अब मुंबई पुलिस और बीएमसी के बारे में कुछ बोलने को बचा ही नहीं है. आज हम अपने अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि आगे क्या करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.