पटना: बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (Bihar Chief Secretary Tripurari Sharan) को केंद्र सरकार से तीन महीने का एक्सटेंशन (3 Months Extension) मिल गया है. अब वो सितम्बर महीने तक इस पद पर बने रहेगें. मुख्य सचिव 30 जून को रिटायर हो जाते लेकिन अब उनका कार्यकाल 3 महीना और बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए डीएम और एसपी को दिये सख्त निर्देश
3 महीने का सेवा विस्तार
1985 बैच के आइएएस अफसर त्रिपुरारी शरण को तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया है. त्रिपुरारी इसी महीने की 30 तारीख को सेवानिवृत्त हो रहे थे, इसके पहले उन्हें एक्सटेंशन दिया गया है.
30 जून को हो रहे थे रिटायर
बता दें कि बिहार सरकार ने पिछले महीने एक मई को सात आइएएस अफसरों का तबादला किया था. सीनियर आइएएस अफसर त्रिपुरारी शरण को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया था. कोरोना संक्रमण से अरुण कुमार सिंह के निधन के बाद मुख्य सचिव का पद खाली होने पर त्रिपुरारी शरण की नियुक्ति की गई थी. त्रिपुरारी पूर्व में एफटीआइ के निदेशक भी रह चुके हैं.
बिहार सरकार ने केंद्र से की थी सिफारिश
बताया जा रहा है कि बिहार सरकार आज आदेश जारी करेगी. जब इन्हें मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी किया गया था तब इनकी सेवानिवृति में सिर्फ 2 महीने का समय शेष था. तब भी से ये कयास लगाये जा रहे थे कि बिहार सरकार मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की सेवा विस्तार को लेकर केंद्र सरकार से सिफारिश करेगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मुख्य सचिव के सेवा विस्तार को लेकर भारत सरकार से सिफारिश की थी. केंद्र ने बिहार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है.