पटना: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. पटना के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन बेहतर इलाज के लिए रविवार को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है. आमिर सुबहानी को गिरने के कारण सिर में चोट लगी है.
ये भी पढ़ें: Patna News: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचकर नीतीश ने जाना हालचाल
आमिर सुबहानी से अस्पताल में मिले थे सीएम: मुख्य सचिव आमिर सुबहानी जब पटना के निजी अस्पताल में भर्ती थे, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी. सीएम ने उनका हाल-चाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात की थी और जरूरी निर्देश भी दिया था.
सिर में चोट लगने से रक्तस्त्राव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश और डॉक्टरों की सलाह के बाद ही उन्हें एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है. जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार आमिर सुबहानी को सिर में अधिक चोट लगी है. पटना के निजी अस्पताल में बहुत ज्यादा इंप्रूवमेंट नहीं हो रहा था. उसके बाद ही उनको दिल्ली ले जाने का फैसला लिया गया है.
क्या बोले थे डॉक्टर?: दरअसल पारस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. अंबुज कुमार ने बताया था कि मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को मामूली मस्तिष्क रक्तस्त्राव हुआ है. दवाइयों के माध्यम से उनका इलाज किया जा रहा है. गुरुवार को बाथरूम में गिरने के बाद सिर में चोट लगी थी. हालांकि कई दिनों तक घर पर ही उनका इलाज चला था लेकिन बाद में बेचैनी और सिरदर्द की शिकायत के बाद उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.