पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में 8997 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
परिणाम ऐसे करें चेक:
⦁ अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
⦁ होमपेज पर परिणाम के लिंक 'परिणाम: 66वीं (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा' पर क्लिक करें.
⦁ इसके बाद आपको BPSC 66वीं प्रारंभिक परिणाम 2020 एक पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर दिखाई देगा.
⦁ इसी फॉर्मेट में नीचे स्क्रॉल करें और अपना परिणाम देखें.
⦁ अभ्यर्थी परिणाम डाउनलोड करें.
मुख्य परीक्षा मई के अंतिम या जून महीने में कराई जा सकती है. यानी नतीजों के बाद दो महीने का समय 66वीं मुख्य परीक्षा के लिए दिए जायेंगे. आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक साल के अंत तक इसके सभी पदों के लिए इंटरव्यू लेकर फाइनल रूप से रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
बता दें कि बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा पहली बार 27 दिसंबर 2020 को राज्य के प्रमुख शहरों में कुल 888 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. औरंगाबाद के एक परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्रों के हंगामें के चलते परीक्षा नहीं हो सकी. बाद में यह परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई.
27 दिसंबर 2020 को करीब 800 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि परीक्षा में करीब 2 लाख 80 हजार परीक्षार्थियों ने शामिल हुए. हांलांकि 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 4.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी.
इन पदों में प्रमुख रूप से सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जेल सुपरीटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, अपर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग कमिशन, बिहार प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, रेवन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर के पद शामिल हैं.