पटनाः बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा इस बार फरवरी महीने में ली गई थी. 12वीं के छात्रों की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चली थी. जबकि 10 वीं के छात्रों का एग्जाम 14 फरवरी से 22 फरवरी तक संपन्न हो गया था, बिहार बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही 12 वीं की आंसर की जारी कर छात्रों से अपत्तियां मांगी थी. 6 मार्च को आब्जेक्शन करने का लिंक बंद हो गया. संभावना है कि अब 12 वीं के बच्चों को उनके रिजल्ट जल्द ही मिलेंगे.
ये भी पढ़ेंः Intermediate exam 2023: परीक्षा से 10 मिनट पहले तक प्रवेश कर पाएंगे परीक्षार्थी, हेल्पलाइन नंबर जारी
छात्रों को अब परीक्षा परिणाम का इंतजारः वहीं, बोर्ड ने 10 वीं की क्लास की प्रोविजनल आंसर की जारी कर 10 मार्च तक छात्रों से इसकी अपत्तियां मांगी हैं. इसके बाद इसके लिंक बंद हो जाएंगे और रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड के 12 वीं का रिजल्ट 15 से 20 मार्च तक जारी हो जाएगा. संभवता: उसके बाद मैट्रिक का परिणाम घोषित होगा. छात्र अब बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
पास होने के लिए छात्रों को 33% अंक लाना जरूरीः बता दें कि बिहार बोर्ड के दोनों एग्जाम में पास होने के लिए छात्रों को 33% अंक लाने जरूरी होंगे. वहीं एक या दो विषय में फेल हुए बच्चों की कंपार्टमेंट परीक्षा इसके बाद ली जाएगी. छात्रों का रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड की वेब साइट biharboardonline.bihar.gov.in या econdary.biharboardonline.com पर उनका परिणाम मिल जाएगा. इस बार 10 वीं की परीक्षा 18 लाख छात्रों ने दीं हैं, जबकि 12 वीं की परीक्षा 13 लाख 18227 छात्र शामिल हुए थे, अब बिहार बोर्ड जल्द ही इन्हें इनके परीक्षा परीणाम सुनाएगा. हालांकि इसकी कोई अधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है.