पटना: बिहार बोर्ड ने 2021 के माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले 9वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि राज्य के माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 9वीं में नियमित रूप से अध्ययन कर रहे स्वतंत्र कोटी के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई है.
2 सितंबर तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है शुल्क
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों के लिए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने और रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने के लिए तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. अगर निर्धारित तिथि तक रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं किया जाता है, तो वैसी स्थिति में 31 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से शुल्क केवल 2 सितंबर तक जमा किया जा सकता है. बता दें कि इन परीक्षा फॉर्म का शुल्क सभी स्कूलों को 24 अगस्त तक जमा करने का आदेश दिया गया था.
जारी किया गया सामूहिक अंक पत्र
इसके साथ ही बिहार बोर्ड की ओर से डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2017-19 की परीक्षा का सामूहिक अंक पत्र जारी कर दिया गया है. इससे संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य या उनकी तरफ से प्राधिकृत व्यक्ति बोर्ड ऑफिस से 28 अगस्त तक क्रॉस लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही महाविद्यालयों के प्राचार्य को संस्थान का सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.