पटना : नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा और नागालैंड में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद बिहार बीजेपी में भी उत्साह है. दोनों राज्यों में बीजेपी की फिर से सरकार बन गई है. बिहार बीजेपी नार्थ ईस्ट में मिली जीत से उत्साहित होकर आज बिहार विधानसभा में जमकर होली खेली और मिठाई बांटी. बीजेपी सदस्यों का कहना है नॉर्थईस्ट हमारा है, अब बिहार की बारी है. मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारे भी बीजेपी के सदस्यों ने खूब लगाये.
ये भी पढ़ें- Nagaland Assembly Election : चिराग का दिखा दम, 2 सीटों पर जमाया कब्जा, RJD का नहीं खुला खाता
विधायकों ने जीत पर मनाई होली: बीजेपी की महिला विधायकों ने भी जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाई भी खिलाया. ऐसे तो होली में कुछ दिन का समय है लेकिन बीजेपी विधायकों के चेहरे गुलाल से लाल दिख रहे थे और गुलाल लगाकर ही विधानसभा के अंदर भी पहुंचे. त्रिपुरा में बीजेपी की पहले से सरकार थी और फिर से वापसी हो गई है. वहीं नागालैंड में भी पहले से बीजेपी की सरकार थी. वहां भी फिर से सरकार बन गई है.
निराशाजनक रहा बिहार के सत्ताधारी दल का प्रदर्शन: बिहार के प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू आरजेडी नागालैंड में चुनाव लड़ा था. आरजेडी का तो खाता नहीं खुला जदयू को एक सीट पर जीत मिली है. आरजेडी और जदयू से बेहतर प्रदर्शन चिराग पासवान की पार्टी का रहा है. चिराग पासवान की पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है. दोनों सत्ताधारी दल काफी पहले से नागालैंड में चुनावी कसरत कर रहे थे. लेकिन उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया. कम समय में ही चिराग पासवान को बेहतर सफलता नागालैंड में मिली है.
तीन राज्यों में बीजेपी की बन रही सरकार: बता दें कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बहुमत में वापसी की है. मेघालय में बीजेपी की सरकार भी बननी तय बताई जा रही है. यहां पर कांग्रेस को 5 सीटें मिलीं हैं जबकि बीजेपी को 3 सीट ही मिली है. इस तरह तीनों राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है. जिसका जश्न बिहार के विधायकों में भी देखने को मिला.