ETV Bharat / state

पटनाः बच्चों की उपलब्धियों पर जारी हुआ किलकारी का वार्षिक कैलेंडर, बच्चों की मेहनत का है परिणाम - patna

कोरोना काल में जहां सभी लोग घर पर थे, सभी कामकाज बंद थे. लेकिन बावजूद बच्चे ऑनलाइन क्लास कर रहे थे और अभ्यास निरंतर जारी रखे हुए थे. उसी का परिणाम है कि आज उनकी उपलब्धियां कैलेंडर में प्रकाशित हुई हैं.

वार्षिक कैलेंडर
वार्षिक कैलेंडर
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 2:42 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 12:26 PM IST

पटनाः बिहार बाल भवन किलकारी हर साल वार्षिक कैलेंडर लॉन्च करता है. जो बच्चों के उपलब्धियों पर आधारित होता है. करोना काल में भी बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल की है. उसी पर आधारित वर्ष 2021 के कैलेंडर का विमोचन किया गया.

किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि हर साल बच्चों की उपलब्धियों का वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित किया जाता है. लेकिन इस बार लॉकडाउन और कोरोना महामारी से पूरा विश्व वर्ष 2020 में परेशान रहा. शुरुआती समय में हमें इस बात की चिंता थी कि इस वर्ष कैलेंडर कैसे तैयार किया जाएगा.

किलकारी के बच्चे
किलकारी के बच्चे

'कोरोना काल में महामारी के बावजूद भी किलकारी के बच्चों के उत्साह और ऊर्जा में कमी नहीं आई. बच्चों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई. इन्हीं में से 15 बच्चों की उपलब्धियों को संग्रहित कर वर्ष 2021 का कैलेंडर तैयार किया गया है'- ज्योति परिहार, निदेशक, किलकारी

ज्योति परिहार, निदेशक, किलकारी
ज्योति परिहार, निदेशक, किलकारी

बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर
वहीं, अपनी तस्वीर और उपलब्धियां कैलेंडर में प्रकाशित देखकर बच्चे भी काफी खुश हैं. बच्चों ने बताया कि बहुत खुशी हो रही है की उन्होंने जो कार्य किया है वह कैलेंडर में प्रकाशित हुआ है और उसे अब कई लोग देख सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः बिहार में ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई मकर संक्रांति पर आस्था की डुबकी

'हमने सोचा नहीं था कि हम कोरोना महामारी के बीच में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकेंगे. कोरोना काल में जहां सभी लोग घर पर थे, सभी कामकाज बंद थे. लेकिन बावजूद इसके हम सभी ऑनलाइन क्लास कर रहे थे और हमारा अभ्यास निरंतर जारी था. उसी का परिणाम है कि आज हमारी उपलब्धियां कैलेंडर में प्रकाशित हुई हैं'- पायल कुमारी, छात्रा, किलकारी

देखें रिपोर्ट

कैलेंडर में दिखाई गई बच्चों की उपलब्धियां
बता दें कि कैलेंडर में जनवरी महीने से लेकर दिसंबर महीने तक में किलकारी संस्थान की उपलब्धि के बारे में बताया गया है. इसमें पंडित दीनदयाल द्वारा प्रतिपादित अंत्योदय योजना आधारित सर्वोत्तम कार्यप्रणाली के लिए किलकारी संस्थान की कार्यप्रणाली को अंत्योदय द बेस्ट प्रैक्टिस पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया. वहीं, हेमा कुमारी जो नाट्य विद्या की छात्रा हैं उन्हें उनकी लघु फिल्म Don't Shy With Red Spot के लिए नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया. उसको भी कैलेंडर में दिखाया गया है.

पटनाः बिहार बाल भवन किलकारी हर साल वार्षिक कैलेंडर लॉन्च करता है. जो बच्चों के उपलब्धियों पर आधारित होता है. करोना काल में भी बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल की है. उसी पर आधारित वर्ष 2021 के कैलेंडर का विमोचन किया गया.

किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि हर साल बच्चों की उपलब्धियों का वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित किया जाता है. लेकिन इस बार लॉकडाउन और कोरोना महामारी से पूरा विश्व वर्ष 2020 में परेशान रहा. शुरुआती समय में हमें इस बात की चिंता थी कि इस वर्ष कैलेंडर कैसे तैयार किया जाएगा.

किलकारी के बच्चे
किलकारी के बच्चे

'कोरोना काल में महामारी के बावजूद भी किलकारी के बच्चों के उत्साह और ऊर्जा में कमी नहीं आई. बच्चों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई. इन्हीं में से 15 बच्चों की उपलब्धियों को संग्रहित कर वर्ष 2021 का कैलेंडर तैयार किया गया है'- ज्योति परिहार, निदेशक, किलकारी

ज्योति परिहार, निदेशक, किलकारी
ज्योति परिहार, निदेशक, किलकारी

बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर
वहीं, अपनी तस्वीर और उपलब्धियां कैलेंडर में प्रकाशित देखकर बच्चे भी काफी खुश हैं. बच्चों ने बताया कि बहुत खुशी हो रही है की उन्होंने जो कार्य किया है वह कैलेंडर में प्रकाशित हुआ है और उसे अब कई लोग देख सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः बिहार में ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई मकर संक्रांति पर आस्था की डुबकी

'हमने सोचा नहीं था कि हम कोरोना महामारी के बीच में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकेंगे. कोरोना काल में जहां सभी लोग घर पर थे, सभी कामकाज बंद थे. लेकिन बावजूद इसके हम सभी ऑनलाइन क्लास कर रहे थे और हमारा अभ्यास निरंतर जारी था. उसी का परिणाम है कि आज हमारी उपलब्धियां कैलेंडर में प्रकाशित हुई हैं'- पायल कुमारी, छात्रा, किलकारी

देखें रिपोर्ट

कैलेंडर में दिखाई गई बच्चों की उपलब्धियां
बता दें कि कैलेंडर में जनवरी महीने से लेकर दिसंबर महीने तक में किलकारी संस्थान की उपलब्धि के बारे में बताया गया है. इसमें पंडित दीनदयाल द्वारा प्रतिपादित अंत्योदय योजना आधारित सर्वोत्तम कार्यप्रणाली के लिए किलकारी संस्थान की कार्यप्रणाली को अंत्योदय द बेस्ट प्रैक्टिस पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया. वहीं, हेमा कुमारी जो नाट्य विद्या की छात्रा हैं उन्हें उनकी लघु फिल्म Don't Shy With Red Spot के लिए नेशनल साइंस फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया. उसको भी कैलेंडर में दिखाया गया है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.