पटना: बिहार विधान मंडल के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी बीजेपी तेजस्वी यादव के इस्तीफे को मांग कर रही है. बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि, 'देखिए मुख्यमंत्री क्या कह रहे हैं, सभी की बातों को वो सुन रहे हैं और बता रहे हैं कि कौन किससे बात कर रहा है. सब पता है, इसका मतलब साफ है कि विधायकों की फोन टेपिंग हो रही है. ये कौन करवा रहा है ये तो मुख्यमंत्री ही करवा सकते हैं और लगता है वो करवा रहे हैं जो की कहीं से भी उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें- Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा में जमकर चलीं कुर्सियां, तेजस्वी का मांगा इस्तीफा.. बाल-बाल बचे स्पीकर
"क्या कारण है कि तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं ले रहे हैं, क्या बात है नीतीश जो बदल गए हैं? कितना लालची वो कुर्सी के हो गए हैं ये इसी से पता चलता है. नीतीश जी का रिकॉर्ड रहा है कि किसी नेता या विधायक पर प्राथमिकी दर्ज होता था तो पद से हटा दिया जाता था. आज क्या कारण है कि तेजस्वी से इस्तीफा नहीं लिया जा रहा है. जनता देख रही है नीतीश जी कर क्या रहे हैं. जनता इसका जवाब भी देगी."- संजय सरावगी, विधायक, बीजेपी
संजय सरावगी का सीएम नीतीश पर हमला: बीजेपी नेता संजय सरावगी ने कहा कि जहां तक सदन की बात है तो आज इस मुद्दे पर हम लोग सदन में सरकार से जवाब मांगेंगे. अगर जवाब नहीं दिया तो हमलोग आज सदन की कारवाई नही चलने देंगे, ये बात साफ है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी मजबूर हैं. राजद के भरोसे उनकी कुर्सी बची हुई है, यही कारण है की वो तेजस्वी को बर्खास्त नहीं कर रहे है. लेकिन भाजपा अपनी इस मांग पर अड़ी रहेगी. जब तक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी इस्तीफा नही देंगे, हमारा विरोध जारी रहेगा.