ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का दावा- BJP का खेला खत्म, दोनों सीटें जीतेगी महागठबंधन

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले राज्य में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रही है. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद ये पहला मौका होगा जब नेता सीधे जनता के बीच जाएंगे. वहीं चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दल जीत के दावे कर रही है.

बिहार में बीजेपी का खेला खत्म
बिहार में बीजेपी का खेला खत्म
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 9:18 PM IST

पटना: बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव (By elections in Bihar) होने वाला है. जिसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने भाजपा का दामन छोड़कर एक बार फिर से महागंठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाया है. जिसके बाद से ही बिहार मे सियासत का पारा इतना चढ़ गया है कि हर दिन कोई न कोई बड़ी राजनीतिक घटना देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- मोकामा उपचुनाव के लिए जनता की मांग पर दिया गया उम्मीदवार: तारकिशोर

कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान: बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी क्रम में कांग्रेस के विधायक शकील अहमद ने बयान दिया कि बिहार में बीजेपी का खेला खत्म हो गया है. बिहार में होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी.

उपचुनाव में दोनों सीटें जीतने का दावा: कांग्रेस की विधायक शकील अहमद ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी भले ही कुछ भी दावा कर ले. लेकिन बिहार में होने वाले उपचुनाव के दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होनें कहा कि चाहे रोजगार का मामला हो या कोई अन्य मामला नई सरकार लगातार काम कर रहीं हैं और लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आगे बढ़ चुकी हैं.

दोनों पार्टियां कर रही है जीत का दावा: बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियां जीत का दावा कर रहीं है. मौजुदा समय की बात करें तो गोपालगंज की सीट भाजपा के पास थीं, वहीं मोकामा की सीट राजद के कब्जें में. हालांकि इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों सीटों पर कौन सी पार्टी बाजी मारती है. क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.

"भाजपा के लोग कुछ भी कर लें, लेकिन जनता ने सब कुछ देखा है कि भारतीय जनता पार्टी जब बिहार में सरकार में थीं. तो उनके नेता क्या-क्या करते थे, जनहित के कार्यों को कितना किया है. यह सब बिहार की जनता को ठीक ढंग से याद है और इसीलिए बिहार की जनता भारतीय जनता पार्टी को पसंद नहीं करती है. मोकामा की सीट तो पहले से ही महागठबंधन के पास था और इस बार गोपालगंज की जनता भी महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं'.- शकील अहमद, कांग्रेस विधायक

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा उपचुनाव: गोपालगंज सीट से BJP प्रत्याशी कुसुम देवी ने किया नामांकन

पटना: बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव (By elections in Bihar) होने वाला है. जिसे लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने भाजपा का दामन छोड़कर एक बार फिर से महागंठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाया है. जिसके बाद से ही बिहार मे सियासत का पारा इतना चढ़ गया है कि हर दिन कोई न कोई बड़ी राजनीतिक घटना देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें- मोकामा उपचुनाव के लिए जनता की मांग पर दिया गया उम्मीदवार: तारकिशोर

कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान: बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी क्रम में कांग्रेस के विधायक शकील अहमद ने बयान दिया कि बिहार में बीजेपी का खेला खत्म हो गया है. बिहार में होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी.

उपचुनाव में दोनों सीटें जीतने का दावा: कांग्रेस की विधायक शकील अहमद ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी भले ही कुछ भी दावा कर ले. लेकिन बिहार में होने वाले उपचुनाव के दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. उन्होनें कहा कि चाहे रोजगार का मामला हो या कोई अन्य मामला नई सरकार लगातार काम कर रहीं हैं और लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए आगे बढ़ चुकी हैं.

दोनों पार्टियां कर रही है जीत का दावा: बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियां जीत का दावा कर रहीं है. मौजुदा समय की बात करें तो गोपालगंज की सीट भाजपा के पास थीं, वहीं मोकामा की सीट राजद के कब्जें में. हालांकि इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों सीटों पर कौन सी पार्टी बाजी मारती है. क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है.

"भाजपा के लोग कुछ भी कर लें, लेकिन जनता ने सब कुछ देखा है कि भारतीय जनता पार्टी जब बिहार में सरकार में थीं. तो उनके नेता क्या-क्या करते थे, जनहित के कार्यों को कितना किया है. यह सब बिहार की जनता को ठीक ढंग से याद है और इसीलिए बिहार की जनता भारतीय जनता पार्टी को पसंद नहीं करती है. मोकामा की सीट तो पहले से ही महागठबंधन के पास था और इस बार गोपालगंज की जनता भी महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनाएं'.- शकील अहमद, कांग्रेस विधायक

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा उपचुनाव: गोपालगंज सीट से BJP प्रत्याशी कुसुम देवी ने किया नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.