ETV Bharat / state

Bhojpuri New Movie : भोजपुरी फिल्म 'आसरा' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, मुख्य भूमिका में सुपरस्टार रितेश पांडेय और सपना चौहान - ईटीवी भारत न्यूज

भोजपुरी सिनेमा का ग्राफ बीते कुछ वर्षों में काफी बढ़ा है और देश दुनिया में भोजपुरी के दर्शक बन गए हैं. ऐसे में इसे देखते हुए अब मेकर्स भी अलग और उम्दा विषय का चुनाव करने लगे हैं, जो समाज को मनोरंजन के साथ कोई न कोई संदेश भी दे रहा है. इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म स्टार रितेश पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म 'आसरा' का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. पढे़ं पूरी खबर..

नई भोजपुरी फिल्म आसरा
नई भोजपुरी फिल्म आसरा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 10:27 PM IST

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब एक से बढ़कर एक अच्छे प्लाॅट पर फिल्म बना रही है. इसी कड़ी में रितेश पांडे की फिल्म 'आसरा' का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. इसे ब्लैक एंड व्हाइट सेड में कुछ रंगों के साथ पेश किया है. फिल्म के फर्स्ट लुक में अभिनेत्री सपना चौहान किसी बाग में बैठी हुई एक टक किसी चीज को निहारे जा रही हैं, वहीं पास में बैठे रितेश पांडेय अपने सामने बैठी सपना को देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें : हॉलीवुड को टक्कर देगा भोजपुरी में बनी थ्रिलर फिल्म 'शिकारी', पहली बार प्रोस्थेटिक मेकअप का प्रयोग

सादे लुक में नजर आ रहे रितेश और सपना : :वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले फिल्म 'आसरा' का निर्माण हो रहा है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में अभिनेता रितेश पांडेय अभिनेत्री सपना चौधरी को लगातार देख रहे हैं. वह उनकी सुंदरता में इस कदर खोए हुए नजर आ रहे हैं कि मानो उन्हें दुनिया से कोई लेना देना ही नहीं. बस अपनी प्रियतम को देखकर ही उन्हें सुकून मिल रहा है. आसरा के फर्स्ट लुक में दोनों ही मुख्य अभिनेता - अभिनेत्री बेहद ही सदे और सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं.

नवरात्र के पहले दिन आउट हुआ फर्स्ट लुक : इसमें दोनों के ऊपर न कुछ खास मेकअप और न कोई ताम झाम है. इस लुक से ऐसा लगता है कि ये फिल्म समाज को कुछ अलग ही संदेश देने वाली है. फर्स्ट लुक को निर्माता रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है फर्स्ट लुक आसरा. इस पोस्टर को लेकर निर्माता ने कहा कि आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है और 'आसरा' का फर्स्ट लुक आउट करने के लिए इससे बेहतर कोई दिन हो ही नहीं सकता है.

"आज आप सबके बीच फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. फिल्म बहुत ही सुंदर विषय पर बनाई गई है, जो दर्शकों को बहुत अच्छी सीख देंगी. क्योंकि सिनेमा समाज का दर्पण है, इसलिए हम इसे बहुत ही सोच समझ कर बनाना होता है. जल्द ही हम फिल्म का टीजर और ट्रेलर लेकर आएंगे."- रत्नाकर कुमार, फिल्म निर्माता

यूपी में हुई फिल्म की शूटिंग :आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म आसरा की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई रमणीय स्थलों पर की गई है. फिल्म की कहानी बहुत ही यूनिक होने वाली है, क्योंकि अनंजय रघुराज जब भी कोई कहानी लेकर आते हैं तो वह कुछ अलग ही होता है. जैसा कि इस फिल्म का नाम 'आसरा' है तो इसमें रितेश पांडेय, सपना चौहान या नेहा पाठक किसे आसरा देंगे, ये तो फिल्म की कहानी के ऊपर निर्भर करता हैं. इस फिल्म में नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर जैसे सिने जगत के माहिर कलाकार भी नजर आने वाले हैं.

पटना: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब एक से बढ़कर एक अच्छे प्लाॅट पर फिल्म बना रही है. इसी कड़ी में रितेश पांडे की फिल्म 'आसरा' का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. इसे ब्लैक एंड व्हाइट सेड में कुछ रंगों के साथ पेश किया है. फिल्म के फर्स्ट लुक में अभिनेत्री सपना चौहान किसी बाग में बैठी हुई एक टक किसी चीज को निहारे जा रही हैं, वहीं पास में बैठे रितेश पांडेय अपने सामने बैठी सपना को देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें : हॉलीवुड को टक्कर देगा भोजपुरी में बनी थ्रिलर फिल्म 'शिकारी', पहली बार प्रोस्थेटिक मेकअप का प्रयोग

सादे लुक में नजर आ रहे रितेश और सपना : :वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के बैनर तले फिल्म 'आसरा' का निर्माण हो रहा है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में अभिनेता रितेश पांडेय अभिनेत्री सपना चौधरी को लगातार देख रहे हैं. वह उनकी सुंदरता में इस कदर खोए हुए नजर आ रहे हैं कि मानो उन्हें दुनिया से कोई लेना देना ही नहीं. बस अपनी प्रियतम को देखकर ही उन्हें सुकून मिल रहा है. आसरा के फर्स्ट लुक में दोनों ही मुख्य अभिनेता - अभिनेत्री बेहद ही सदे और सिंपल लुक में नजर आ रहे हैं.

नवरात्र के पहले दिन आउट हुआ फर्स्ट लुक : इसमें दोनों के ऊपर न कुछ खास मेकअप और न कोई ताम झाम है. इस लुक से ऐसा लगता है कि ये फिल्म समाज को कुछ अलग ही संदेश देने वाली है. फर्स्ट लुक को निर्माता रत्नाकर कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है फर्स्ट लुक आसरा. इस पोस्टर को लेकर निर्माता ने कहा कि आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है और 'आसरा' का फर्स्ट लुक आउट करने के लिए इससे बेहतर कोई दिन हो ही नहीं सकता है.

"आज आप सबके बीच फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. फिल्म बहुत ही सुंदर विषय पर बनाई गई है, जो दर्शकों को बहुत अच्छी सीख देंगी. क्योंकि सिनेमा समाज का दर्पण है, इसलिए हम इसे बहुत ही सोच समझ कर बनाना होता है. जल्द ही हम फिल्म का टीजर और ट्रेलर लेकर आएंगे."- रत्नाकर कुमार, फिल्म निर्माता

यूपी में हुई फिल्म की शूटिंग :आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म आसरा की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कई रमणीय स्थलों पर की गई है. फिल्म की कहानी बहुत ही यूनिक होने वाली है, क्योंकि अनंजय रघुराज जब भी कोई कहानी लेकर आते हैं तो वह कुछ अलग ही होता है. जैसा कि इस फिल्म का नाम 'आसरा' है तो इसमें रितेश पांडेय, सपना चौहान या नेहा पाठक किसे आसरा देंगे, ये तो फिल्म की कहानी के ऊपर निर्भर करता हैं. इस फिल्म में नेहा पाठक, अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर जैसे सिने जगत के माहिर कलाकार भी नजर आने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.