ETV Bharat / state

भोजपुरी ब्यूटी क्वीन माही का लेटेस्ट 'फस जाईब दोसरा से' रिलीज, एक्ट्रेस ने कातिलाना अदाओं ने ढाया कहर - ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अदाओं और एक्सप्रेशन से सभी को दीवाना बनाने वाली ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव न्यू सॉन्ग 'फस जाईब दोसरा से' रिलीज हो गया है. सॉन्ग को रिलाज के साथ ही दरशकों का काफी प्यार मिल रहा है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

फस जाईब दोसरा से
फस जाईब दोसरा से
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 7:16 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में गायिका शिवानी सिंह ने अपने बुलंद आवाज से कम समय में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया हैं. उनकी सुरीली आवाज में जो गाने आते हैं, वो काफी पसंद किये जाते हैं. ऐसे में म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर शिवानी सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी जब भी कोई नया गाना लेकर आती है उसे दर्शकों से जमकर प्यार मिलता है. सिंगर शिवानी सिंह का लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग 'फस जाईब दोसरा से' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

माही के ठुमकों ने जीती महफिल
माही के ठुमकों ने जीती महफिल
माही के लुक ने बरपाया कहर: इस गाने में माही श्रीवास्तव ने जमकर कहर ढाया है. पिंक कलर के लहंगे और फ्लोरल ब्लॉउज के साथ उन्होंने हेवी ज्वेलरी पहनी है. बालों की लंबी चोटी में गजरा लगाये माही श्रीवास्तव बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस गाने का सीक्वेंस काफी इंटरेस्टिंग बनाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव शानदार हवेली में सहेलियों के साथ शौक-श्रृंगार किये नजर आ रही हैं. वो कह रही हैं कि 'राजा जी हो तोहरी रहनिया, देखि देखि डहकेला कनिया, अरे घन हमर रंग ना घोटाता, लागेला जहर लेखा पनिया, सवती पटवेला बाड़ा रोकड़ा से, तू जाके फंसबा जे ओकरा से, हमहू फसब कवनो छोकड़ा से.'
फभैंस पसंद आया माही का लुक
फभैंस पसंद आया माही का लुक
शिवानी की आवाज का चला जादू: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'फस जाईब दोसरा से' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर शिवानी सिंह ने इस गाने को गाकर सबका मन मोह लिया है. वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने हुश्न का जलवा बिखेरा है. इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है और गाने का संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इसके वीडियो निर्देशक विझेल हैं और कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल ने की है.
बालों में गजरा लगाए माही ने दिया पोज
बालों में गजरा लगाए माही ने दिया पोज

ये भी पढ़ें-

'कौन क्या कर रहा है, इससे...फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी दुनिया में मस्त हूं', पवन सिंह की चर्चा पर Akshara Singh का करारा जवाब

Khesari Lal Yadav अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए पहुंचे थे छपरा, अनियंत्रित भीड़ और अव्यवस्था देख लौटे

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में गायिका शिवानी सिंह ने अपने बुलंद आवाज से कम समय में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया हैं. उनकी सुरीली आवाज में जो गाने आते हैं, वो काफी पसंद किये जाते हैं. ऐसे में म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर शिवानी सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी जब भी कोई नया गाना लेकर आती है उसे दर्शकों से जमकर प्यार मिलता है. सिंगर शिवानी सिंह का लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग 'फस जाईब दोसरा से' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

माही के ठुमकों ने जीती महफिल
माही के ठुमकों ने जीती महफिल
माही के लुक ने बरपाया कहर: इस गाने में माही श्रीवास्तव ने जमकर कहर ढाया है. पिंक कलर के लहंगे और फ्लोरल ब्लॉउज के साथ उन्होंने हेवी ज्वेलरी पहनी है. बालों की लंबी चोटी में गजरा लगाये माही श्रीवास्तव बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस गाने का सीक्वेंस काफी इंटरेस्टिंग बनाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव शानदार हवेली में सहेलियों के साथ शौक-श्रृंगार किये नजर आ रही हैं. वो कह रही हैं कि 'राजा जी हो तोहरी रहनिया, देखि देखि डहकेला कनिया, अरे घन हमर रंग ना घोटाता, लागेला जहर लेखा पनिया, सवती पटवेला बाड़ा रोकड़ा से, तू जाके फंसबा जे ओकरा से, हमहू फसब कवनो छोकड़ा से.'
फभैंस पसंद आया माही का लुक
फभैंस पसंद आया माही का लुक
शिवानी की आवाज का चला जादू: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'फस जाईब दोसरा से' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर शिवानी सिंह ने इस गाने को गाकर सबका मन मोह लिया है. वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने हुश्न का जलवा बिखेरा है. इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है और गाने का संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इसके वीडियो निर्देशक विझेल हैं और कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल ने की है.
बालों में गजरा लगाए माही ने दिया पोज
बालों में गजरा लगाए माही ने दिया पोज

ये भी पढ़ें-

'कौन क्या कर रहा है, इससे...फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी दुनिया में मस्त हूं', पवन सिंह की चर्चा पर Akshara Singh का करारा जवाब

Khesari Lal Yadav अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए पहुंचे थे छपरा, अनियंत्रित भीड़ और अव्यवस्था देख लौटे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.