ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: 'भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs', भोजपुरी एक्ट्रेस लवली काजल ने भोले बाबा से लगाई गुहार - भोजपुरी एक्ट्रेस लवली काजल

भोजपुरी एक्ट्रेस लवली काजल का न्यू सॉन्ग रिलीज हो गया है. सावन के महीने में लवली भोले बाबा से अपने मन चाहा वर के लिए मन्नत मांग रही हैं. सॉन्ग 'भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs' में लवली पीले साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs
भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 11:29 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: देश भर में सावन के पवित्र महीने को लेकर शिव भक्तों में खुशी का महौल है. इसे लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री भी एक से बढ़कर एक धमाकेदार गाने रिलीज कर रही है. खुशबू तिवारी केटी और लवली काजल का भोजपुरी बोलबम गीत 'भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs' आज मंगलवार को रिलीज हो गया है. गाना बहुत ही प्यारा है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल सावन के मन भावन व पावन महीना में जहां चारों ओर शिवभक्त कांधे पर कांवर लेकर कांवरिया समूह भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं, वहीं कुंवारी कन्याएं भोले बाबा की पूजा अर्चना करती हैं और हर सोमवार को व्रत रखती हैं.

पढ़ें-Bhojpuri Sawan Song: भोले बाबा के दर पर पावर स्टार पवन सिंह ने लगाई अर्जी, कहा - 'मजनुए के दुल्हा बनाई जी'

लवली काजल ने मांगा अपने पसंद का दूल्हा: इसी क्रम में एक कुंवारी कन्या शिव से अपने पसंद का दूल्हा मिलने की अर्जी लगाते हुए पूजा पाठ कर रही है. इसी का ताना बाना बुनकर बनाया गया भोजपुरी बोलबम गीत 'भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs' लेकर आई हैं. वायरल सिंगर खुशबू तिवारी केटी, इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती अदाकारा लवली काजल ने मन मोह लेने वाली अदायगी किया है. यह वीडियो सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

लवली काजल का मासूम अंदाज: इस गाने में लवली काजल पूजा अर्चना कर शिव जी से निहोरा करते हुए कहती है कि 'भूखल बानी सोमवारी, मंगना मांगी अपना मन के, दुलहवा देहब ए भोला जी, हमरे पसंद के.' इस गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसर का प्रयोग किया गया है जो ओम नमः शिवाय लिखा हुआ कुर्ती पहने नजर आ रही है. गाने के लोकेशन और कॉस्ट्यूम पर विशेष ध्यान दिया गया है. गाने में लवली काजल पीले रंग की साड़ी और ऑरेंज रंग के ब्लाउज में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. वह अपने मासूम अंदाज से भगवान शिव के सामने गुहार लगा रही है कि दूल्हा उनके पसंद का ही दें.

एक्ट्रेस ने अपने डांस मूवमेंट्स से जीता सभी का दिल: इस गाने में सिंगर खुशबू तिवारी केटी की आवाज पर एक्ट्रेस लवली काजल ने शिवभक्ति में डूबकर अपने अभिनय और डांस मूवमेंट्स से सबका मन मोह लिया है. जिस कारण इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम सांग 'भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs' के निर्माता रत्नाकर कुमार है. इस गाने की गायिका खुशबू तिवारी केटी हैं और गाने की वीडियो में उभरती अदाकारा लवली काजल ने शानदार अभिनय किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: देश भर में सावन के पवित्र महीने को लेकर शिव भक्तों में खुशी का महौल है. इसे लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री भी एक से बढ़कर एक धमाकेदार गाने रिलीज कर रही है. खुशबू तिवारी केटी और लवली काजल का भोजपुरी बोलबम गीत 'भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs' आज मंगलवार को रिलीज हो गया है. गाना बहुत ही प्यारा है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल सावन के मन भावन व पावन महीना में जहां चारों ओर शिवभक्त कांधे पर कांवर लेकर कांवरिया समूह भोलेनाथ को जल चढ़ाते हैं, वहीं कुंवारी कन्याएं भोले बाबा की पूजा अर्चना करती हैं और हर सोमवार को व्रत रखती हैं.

पढ़ें-Bhojpuri Sawan Song: भोले बाबा के दर पर पावर स्टार पवन सिंह ने लगाई अर्जी, कहा - 'मजनुए के दुल्हा बनाई जी'

लवली काजल ने मांगा अपने पसंद का दूल्हा: इसी क्रम में एक कुंवारी कन्या शिव से अपने पसंद का दूल्हा मिलने की अर्जी लगाते हुए पूजा पाठ कर रही है. इसी का ताना बाना बुनकर बनाया गया भोजपुरी बोलबम गीत 'भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs' लेकर आई हैं. वायरल सिंगर खुशबू तिवारी केटी, इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती अदाकारा लवली काजल ने मन मोह लेने वाली अदायगी किया है. यह वीडियो सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

लवली काजल का मासूम अंदाज: इस गाने में लवली काजल पूजा अर्चना कर शिव जी से निहोरा करते हुए कहती है कि 'भूखल बानी सोमवारी, मंगना मांगी अपना मन के, दुलहवा देहब ए भोला जी, हमरे पसंद के.' इस गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसर का प्रयोग किया गया है जो ओम नमः शिवाय लिखा हुआ कुर्ती पहने नजर आ रही है. गाने के लोकेशन और कॉस्ट्यूम पर विशेष ध्यान दिया गया है. गाने में लवली काजल पीले रंग की साड़ी और ऑरेंज रंग के ब्लाउज में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. वह अपने मासूम अंदाज से भगवान शिव के सामने गुहार लगा रही है कि दूल्हा उनके पसंद का ही दें.

एक्ट्रेस ने अपने डांस मूवमेंट्स से जीता सभी का दिल: इस गाने में सिंगर खुशबू तिवारी केटी की आवाज पर एक्ट्रेस लवली काजल ने शिवभक्ति में डूबकर अपने अभिनय और डांस मूवमेंट्स से सबका मन मोह लिया है. जिस कारण इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम सांग 'भोला जी दूल्हा पसंद के दिहs' के निर्माता रत्नाकर कुमार है. इस गाने की गायिका खुशबू तिवारी केटी हैं और गाने की वीडियो में उभरती अदाकारा लवली काजल ने शानदार अभिनय किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.