ETV Bharat / state

प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ 23 फरवरी को भीम आर्मी करेगी भारत बंद, इन दलों ने दिया समर्थन

आगामी 23 फरवरी को भीम आर्मी ने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है. बिहार में कांग्रेस, रालोसपा, हम और आरजेडी ने इस बंद में समर्थन देने का ऐलान किया है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 6:32 PM IST

पटना: प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे को लेकर आगामी 23 फरवरी भीम आर्मी ने भारत बंद का ऐलान किया है. इस बंद का व्यापक असर बिहार में देखने को मिलेगा. महागठबंधन के नेताओं ने बंद में समर्थन देने की बात कही है. बिहार में कांग्रेस, आरएलएसपी, हम और आरजेडी ने बंद में साथ देने की घोषणा की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आरक्षण का पक्षधर रहा है इसलिए जो भी संगठन आरक्षण के मुद्दे पर आंदोलन करेंगे कांग्रेस उसका साथ देगी. 23 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता सड़कों पर उतरेंगे.

patna
राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने दिया साथ

इसके अलावा हम, रालोसपा ने भी बंद का समर्थन किया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान में कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अति पिछड़े तबकों को प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए कहती है. हम ने हमेशा से आरक्षण की मांग की है. इसलिए हम पार्टी बिहार बंद में सड़क पर उतरेगी.

patna
दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

'सफल नहीं होगा गरीबों के हकमारी का प्रयास'

रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आरक्षण की रक्षा के लिए रालोसपा सभी स्तरों पर प्रयास करेगी. देश के गरीब-शोषित, पिछड़ों-अतिपिछड़ों का हक मारने की साजिश की जा रही है. उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.

patna
अभिषेक झा, रालोसपा प्रवक्ता

भीम आर्मी ने किया भारत बंद का ऐलान

बता दें कि प्रमोशन के आरक्षण के मुद्दे को लेकर भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर ने बीते 16 फरवरी को दिल्ली के मंडी हाउस से संसद तक रैली निकाली थी. इस दौरान 23 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया था. गौरतलब है कि उत्तराखंड से जुड़े एक केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण या कोटा सिस्टम के बारे में कहा था कि यह किसी भी मौलिक अधिकार के तहत नहीं आता है. जिसको लेकर कई राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं.

पटना: प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे को लेकर आगामी 23 फरवरी भीम आर्मी ने भारत बंद का ऐलान किया है. इस बंद का व्यापक असर बिहार में देखने को मिलेगा. महागठबंधन के नेताओं ने बंद में समर्थन देने की बात कही है. बिहार में कांग्रेस, आरएलएसपी, हम और आरजेडी ने बंद में साथ देने की घोषणा की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आरक्षण का पक्षधर रहा है इसलिए जो भी संगठन आरक्षण के मुद्दे पर आंदोलन करेंगे कांग्रेस उसका साथ देगी. 23 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता सड़कों पर उतरेंगे.

patna
राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने दिया साथ

इसके अलावा हम, रालोसपा ने भी बंद का समर्थन किया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान में कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अति पिछड़े तबकों को प्रमोशन में आरक्षण देने के लिए कहती है. हम ने हमेशा से आरक्षण की मांग की है. इसलिए हम पार्टी बिहार बंद में सड़क पर उतरेगी.

patna
दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

'सफल नहीं होगा गरीबों के हकमारी का प्रयास'

रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आरक्षण की रक्षा के लिए रालोसपा सभी स्तरों पर प्रयास करेगी. देश के गरीब-शोषित, पिछड़ों-अतिपिछड़ों का हक मारने की साजिश की जा रही है. उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा.

patna
अभिषेक झा, रालोसपा प्रवक्ता

भीम आर्मी ने किया भारत बंद का ऐलान

बता दें कि प्रमोशन के आरक्षण के मुद्दे को लेकर भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर ने बीते 16 फरवरी को दिल्ली के मंडी हाउस से संसद तक रैली निकाली थी. इस दौरान 23 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया था. गौरतलब है कि उत्तराखंड से जुड़े एक केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण या कोटा सिस्टम के बारे में कहा था कि यह किसी भी मौलिक अधिकार के तहत नहीं आता है. जिसको लेकर कई राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 21, 2020, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.