पटना: संविधान बचाव संघर्ष समिति ने 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को लेकर मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है. इसका महागठबंधन में शामिल रालोसपा, आरजेडी और हम पार्टियों ने समर्थन किया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर भारत बंद का समर्थन किया है. वहीं, कुशवाहा ने आरएलएसपी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि 5 मार्च को होने वाले #भारत_बंद को हमारा पूरा समर्थन है.
RLSP ने भी दिया समर्थन
आरएलएसपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि #13PointRoster को लागू कर पिछड़ों, शोषितों, दलितों व वंचितों के सामाजिक उत्थान के लिए संवैधानिक रूप से मिले #आरक्षण को मोदी सरकार द्वारा साजिशन समाप्त करने के विरुद्ध संविधान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा 5 मार्च 19 को प्रतावित #भारत_बन्द का रालोसपा की ओर से पूरजोर समर्थन है.
तेजस्वी यादव ने भी समर्थन किया
इसी प्रकार, तेजस्वी यादव ने भी #भारत_बन्द को समर्थन दिया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि दोस्तों, मोदी सरकार द्वारा आरक्षित वर्गों की नौकरियां समाप्त करने के विरोध में 5 मार्च को आहुत भारत बंद में बढ़-चढ़कर भाग लें.
रामचंद्र पूर्वे ने क्या कहा?
वहीं, आरजेडी के प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि जिस तरह से केंद्र सरकार आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है, उसके खिलाफ हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
सड़कों पर उतरेंगे RJD कार्यकर्ता
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी पंचायत स्तर पर भी इसके समर्थन में प्रदर्शन करेगी. साथ ही राजधानी पटना में भी सड़क पर पार्टी के कार्यकर्ता आएंगे. बंद के समर्थन में ऑटो और दुकानें भी बंद रहेंगी. रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि केंद्र सरकार से सिफारिश की गई है कि13 प्वाइंट रोस्टर की जगह 200 रोस्टर लागू करें.
क्या है 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली?
#13PointRoster प्रणाली को लेकर पूरे देश में इसलिए बवाल मचा हुआ है, क्योंकि विश्वविद्यालयों में खाली पदों पर अब इसी प्रणाली के तहत बहाली की जाएगी. इस प्रणाली के लागू होने से एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. उन्हें इस प्रणाली को एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ खिलावाड़ बताया है. इसके पहले विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर्स के पदों को 200 रोस्टर प्रणाली के माध्यम से भरा जाता था.