सुपौलः राहुल गांधी, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी समेत कई बड़े नेताओं ने शनिवार को सुपौल में कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन के लिए चुनाव प्रचार किया. हालांकि इस मंच पर तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे. यहां राजद नेता लगातार रंजीता रंजन के खिलाफ प्रचार करते रहे हैं. इसके पीछे मधेपुरा से पप्पू यादव की उम्मीदवारी अहम वजह मानी जा रही है.
इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने सफाई दी है. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. सुपौल में महागठबंधन के प्रत्याशी को महागठबंधन के सभी दलों का सहयोग है और उनकी जीत तय है. ईटीवी भारत से बातचीत में भाई वीरेंद्र ने कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. भाई वीरेन्द्र से बात की हमारे पटना सहयोगी अमित वर्मा ने.
'महागठबंधन की होगी जीत'
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता ने नीतीश कुमार और एनडीए पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों की राजनीति सिर्फ लालू के नाम पर चल रही है. इनके पास और कोई मुद्दा नहीं रह गया है. इसीलिए गाहे-बगाहे लालू पर आरोप लगाकर अपना काम चला रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी दाल नहीं गलने वाली. बिहार में महागठबंधन सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा.
पार्टी में कोई विरोध नहीं- भाई वीरेंद्र
परिवार और पार्टी में विवाद को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि कहीं कोई विरोध नहीं है. जो लोग पार्टी छोड़कर चले गए उनकी चर्चा क्या करनी है. छोटी मोटी बातों से कहीं कोई फर्क नहीं पड़ेगा. महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और इस चुनाव में सभी सीटों पर हमारे प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे.
'बीजेपी फैला रही दुष्प्रचार'
वहीं, राहुल की सभा में तेजस्वी की नहीं जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर राजद के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. दोनों बड़े नेता हैं और दोनों अलग-अलग जगह पर प्रचार कर रहे हैं. ताकि ज्यादा क्षेत्र को कवर किया जा सके. ऐसा दुष्प्रचार सिर्फ बीजेपी और जदयू के द्वारा फैलाया जा रहा है.