पटना: आरजेडी के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर पटना के मनेर विधानसभा से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने साइकिल यात्रा निकाली. आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे आरजेडी विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारें देश की की जनता को लूटने का काम कर रही हैं.
डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके खिलाफ राजद पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव के आह्वान पर पार्टी के 24वें स्थापना दिवस पर बिहार के हर प्रखंड एवं पंचायतों में पांच किलोमीटर साइकिल चलाकर विरोध दर्ज करवाया गया. भाई वीरेंद्र ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मनेर स्थित अपने आवास से लेकर मनेर महादेवा स्थान तक साइकिल चलाई.
तेल के दाम कम हो- भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र ने कहा कि मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने में लगी हुई है. जिस देश से तेल आता है, उस देश मे तेलों का दाम कम है. लेकिन हमारे देश में इसके दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की सरकार देश की जनता को लूटने का काम कर रही है. इसलिए हमारी मांगें हैं कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करे.
पोस्टर पर पलटवार
नेता विरोधी दल की जितनी उम्र है, वो कहां से पैसा कमाएंगे. हां उनके माता-पिता ने उन्हें धन दिया है. वो क्या घोटाला करेंगे. जालसाज पार्टी के बाबत भाई वीरेंद्र ने कहा कि वो तो जनता बताएगी कि कौन जालसाज है और कौन क्या है. भाई वीरेंद्र की मानें, तो सृजन घोटाले से लेकर बिहार सरकार में कई घोटाले हुए. वहीं, उन्होंने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.