पटना: मोकामा के बीडीओ सतीश कुमार को हटा दिया गया है. उन्हें फिलहाल ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थापित कर दिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किया है. यहीं नहीं इसके साथ ही सरकार ने एक और बीडीओ डॉ.अमीत कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है.
एनआरसी को लेकर लिखी थी चिट्ठी
बता दें मोकामा बीडीओ तब खबर में आए थे, जब उन्होंने एक चिठ्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि बिहार में एनआरसी का काम करवाना है. एनआरसी के काम के लिए शिक्षक को निर्देश दिया गया था कि आप यह काम जल्द शुरु करें. चिठ्ठी के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा था.
इस चिठ्ठी के हवाले से विपक्ष ने आरोप लगाया था कि किस तरीके से बिहार में एनआरसी के लिए काम शुरु हो गया है. जबकि सीएम नीतीश कुमार बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. उसी चिट्ठी के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने मोकामा बीडीओ सतीश कुमार को हटा दिया.
ये भी पढ़ें: आम आदमी और किसानों के हित में है बजट - नीतीश कुमार
बीडीओ पर कई गंभीर आरोप
इसके अलावे ग्रामीण विकास विभाग ने बांका के बौसी बीडीओ डॉ. अमीत कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है. उन्हे सस्पेंड कर ग्रामीण विकास विभाग में पोस्ट कर दिया गया है. बौसी बीडीओ अमीत कुमार पर कई तरह के गंभीर आरोप हैं. बीडीओ अमीत कुमार सीएम नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली बैठक से नदारद रहे थे. साथ ही वो नीतीश कुमार की पूरी यात्रा के दौरान नजर नहीं आए थे. इसके अलावे उन्होने बांका डीएम और डीडीसी से अभद्रता भी की थी. जिसकी वजह से उन्हें हटा दिया गया.