पटना : राजधानी में महिला टी-20 इंटरनेशनल मैच का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें बांग्लादेश की महिला टीम ने इंडिया बी टीम को 14 रन से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है.
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इंडिया बी टीम के सामने बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवरों में 117 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें संजीदा इस्लाम और मुर्शीदा खातून ने 34-34 रन का स्कोर किया. वहीं, इंडिया बी की ओर से एन.टी कोहले ने 2 विकेट लिया. बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने इंडिया बी के सामने जीत के लिए 20 ओवरों में 118 रन का लक्ष्य रखा.
बांग्लादेश ने थाइलैंड को हराया था
बता दें कि सेमीफाइनल रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने थाईलैंड को दो विकेट से हराया था. मैच के आखिरी गेंद पर मैच का निर्णय हुआ था.
इंडिया बी ने इंडिया ए को हराया था
वहीं दूसरी और इंडिया बी ने इंडिया ए को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी. यह टुर्नामेंट चार देशों के बीच खेला गया.