पटना: पटना के एएन कॉलेज में पहले चरण के मतदान की ईवीएम मशीनें रखी गई हैं. इसको लेकर पूरे कॉलेज परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया गया है. कॉलेज के चारों ओर पटना पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.
एएन कॉलेज में स्ट्रांग रूम
बता दें, पटना के श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र में आने वाले एएन कॉलेज के विधि विज्ञान और अन्य कई शैक्षणिक शाखाओं में स्ट्रांग रूम का निर्माण किया गया है और हाल में हुए एमएलसी चुनाव और शिक्षक निर्वाचन चुनाव की मतपेटिकाएं यहीं सील करके रखी गई हैं. स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए केंद्रीय पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पैरामिलिट्री के हवाले
वहीं, एएन कॉलेज के मुख्य द्वार पर मौजूद एएसआई शदउल्ला खान कॉलेज के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों की एंट्री के साथ-साथ मुकम्मल पहचान की जांच करते नजर आ रहे हैं. शदउल्ला बताते हैं कि कॉलेज के अंदर सिर्फ मतदान कर्मियों को ही प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है. स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर की जिम्मेदारी केंद्रीय सुरक्षा बलों के कंधों पर है.
गौरतलब है कि पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव की ईवीएम मशीन और वीवीपैट पटना के इसी एएन कॉलेज में केंद्रीय सुरक्षा बल की पैनी निगाहों की सुरक्षा में रखी गई हैं और दूसरे चरण के दौरान होने वाले मतदान की ईवीएम मशीन और वीवीपैट मशीनें भी इसी एएन कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच रखी जाएंगी.