ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Spreads Hatred: शिक्षा मंत्री पर बजरंग दल का हल्ला बोल, कहा- 'घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा' - शिक्षामंत्री चंद्रशेखर

पटना में बजरंग दल ने शिक्षामंत्री का पुतला फूंककर (Bajrang Dal burnt education minister effigy) जबरदस्त विरोध जताया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमलोग ऐसा विरोध करेंगें कि शिक्षा मंत्री का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

बजरंग दल ने जलाया शिक्षा मंत्री का पुतला
बजरंग दल ने जलाया शिक्षा मंत्री का पुतला
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 7:09 PM IST

बजरंग दल ने जलाया शिक्षा मंत्री का पुतला

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बजरंग दल ने शुक्रवार को इनकम टैक्स चौराहे पर शिक्षामंत्री चंद्रशेखर का पुतला (education minister effigy burnt in Patna ) फूंका. नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रामचरितमानस को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. रामचरित मानस पर शिक्षा मंत्री की टिप्पणी के बाद सूबे में सियासत में गरम हो गई है. इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Spreads Hatred: चंद्रशेखर फिर बोले- 'बयान पर अड़ा हूं, वापस लेने की बात नहीं'

बजरंग दल ने किया कड़ा विरोधः इनकम टैक्स चौराहे पर बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करने के दौरान विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री बिहार और झारखंड आनंद कुमार ने कहा कि आज से दो दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री ने जो मनुस्मृति और रामचरितमानस के बारे में बोला कि ये ग्रंथ है नफरत फैलाने का काम करती है. उसको लेकर न केवल विश्व हिंदू परिषद, बल्कि पूरे देश के हिंदू समाज और धार्मिक संगठन इसका विरोध करती है. मुझे तो लगता है कि शिक्षा मंत्री ने अपनी व्यक्तिगत प्रसिद्धि बनाएं रखने के लिए ऐसा विवादित बयान दिया है.

शिक्षामंत्री का मानसिक संतुलन ठीक नहींः आनंद कुमार ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है या तो हमारी शिक्षा मंत्री की उम्र 60 हैं या तो उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है या फिर उनको ज्ञान नहीं है. दोनों प्रकार की बातें हो सकती हैं. इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात क्या हो सकती है. जब सीएम नीतीश कुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. यह दुर्भाग्य बिहार का है जहां का शिक्षा मंत्री कुछ बोलता है और मुख्यमंत्री को मालूम नहीं है. यह बिहार की जनता का अपमान है. कैसा मुख्यमंत्री है जिसको पता नहीं चलता बिहार में क्या हो रहा है और उनका शिक्षा मंत्री क्या बोल रहा है.

शिक्षा मंत्री का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाएगाः आनंद कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ी तो शिक्षा मंत्री के घर जाकर हमलोग उनका विरोध करेंगे. उनका घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाएगा. हम पूरे बिहार के अंदर इस प्रकार का आंदोलन करेंगे रास्ता जाम कर देंगे. शिक्षा मंत्री को उनके घर में रहना पड़ेगा. जरूरत पड़ेगी तो घर से भी नहीं निकलने देंगे.



"जरूरत पड़ी तो शिक्षा मंत्री के घर जाकर हमलोग उनका विरोध करेंगे. उनका घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाएगा. मुझे ऐसा लगता है या तो हमारी शिक्षा मंत्री की उम्र 60 हैं या तो उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है या फिर उनको ज्ञान नहीं है. दोनों प्रकार की बातें हो सकती हैं"- आनंद कुमार, क्षेत्र संगठन मंत्री बिहार और झारखंड, विश्व हिंदू परिषद





बजरंग दल ने जलाया शिक्षा मंत्री का पुतला

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बजरंग दल ने शुक्रवार को इनकम टैक्स चौराहे पर शिक्षामंत्री चंद्रशेखर का पुतला (education minister effigy burnt in Patna ) फूंका. नालंदा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रामचरितमानस को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. रामचरित मानस पर शिक्षा मंत्री की टिप्पणी के बाद सूबे में सियासत में गरम हो गई है. इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Spreads Hatred: चंद्रशेखर फिर बोले- 'बयान पर अड़ा हूं, वापस लेने की बात नहीं'

बजरंग दल ने किया कड़ा विरोधः इनकम टैक्स चौराहे पर बिहार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करने के दौरान विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री बिहार और झारखंड आनंद कुमार ने कहा कि आज से दो दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री ने जो मनुस्मृति और रामचरितमानस के बारे में बोला कि ये ग्रंथ है नफरत फैलाने का काम करती है. उसको लेकर न केवल विश्व हिंदू परिषद, बल्कि पूरे देश के हिंदू समाज और धार्मिक संगठन इसका विरोध करती है. मुझे तो लगता है कि शिक्षा मंत्री ने अपनी व्यक्तिगत प्रसिद्धि बनाएं रखने के लिए ऐसा विवादित बयान दिया है.

शिक्षामंत्री का मानसिक संतुलन ठीक नहींः आनंद कुमार ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है या तो हमारी शिक्षा मंत्री की उम्र 60 हैं या तो उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है या फिर उनको ज्ञान नहीं है. दोनों प्रकार की बातें हो सकती हैं. इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात क्या हो सकती है. जब सीएम नीतीश कुमार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. यह दुर्भाग्य बिहार का है जहां का शिक्षा मंत्री कुछ बोलता है और मुख्यमंत्री को मालूम नहीं है. यह बिहार की जनता का अपमान है. कैसा मुख्यमंत्री है जिसको पता नहीं चलता बिहार में क्या हो रहा है और उनका शिक्षा मंत्री क्या बोल रहा है.

शिक्षा मंत्री का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाएगाः आनंद कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ी तो शिक्षा मंत्री के घर जाकर हमलोग उनका विरोध करेंगे. उनका घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाएगा. हम पूरे बिहार के अंदर इस प्रकार का आंदोलन करेंगे रास्ता जाम कर देंगे. शिक्षा मंत्री को उनके घर में रहना पड़ेगा. जरूरत पड़ेगी तो घर से भी नहीं निकलने देंगे.



"जरूरत पड़ी तो शिक्षा मंत्री के घर जाकर हमलोग उनका विरोध करेंगे. उनका घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाएगा. मुझे ऐसा लगता है या तो हमारी शिक्षा मंत्री की उम्र 60 हैं या तो उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है या फिर उनको ज्ञान नहीं है. दोनों प्रकार की बातें हो सकती हैं"- आनंद कुमार, क्षेत्र संगठन मंत्री बिहार और झारखंड, विश्व हिंदू परिषद





Last Updated : Jan 13, 2023, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.