पटना: बुधवार की रात राजधानी के बेली रोड में दर्दनाक हादसे में गार्टर से दबने के कारण तीन बच्चों की मौत हो गई. गुरुवार की सुबह इस इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. मौके पर भारी संख्या में पटना पुलिस के बल के साथ-साथ आरपीएस की टीम बेली रोड के घटनास्थल के पास कैंप करती नजर आ रही है.
पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
दरअसल, बुधवार देर रात बेली रोड के बीपीएससी कार्यालय स्थित नवनिर्मित पुल के पास चल रहे निर्माण कार्य के दौरान सीमेंट की गार्टर की जद में आने से 3 बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद से घटनास्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार प्रशासन के खिलाफ भारी विरोध के साथ जमकर हंगामा किया जा रहा था. इसी क्रम में स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है.
खेलने के दौरान सिमेंट गॉर्टर की जद में आए बच्चे
बता दें कि बुधवार रात हादसे के बाद तीनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक बच्चे पुनाइचाक इलाके के स्लम बस्ती के रहने वाले बताए गए हैं. जो घर के पास ही खेलने के दौरान सीमेंट गॉर्टर की जद में आ गए और उनकी मौत हो गई.