ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: आ गया DSS छा गया DSS... बाबा बागेश्वर के विरोध के लिए तैयार है तेजप्रताप की सेना.. - DSS करेगा बाबा बागेश्वर का विरोध

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर मंत्री तेज प्रताप यादव ने विरोध का ऐलान किया है. इसको लेकर आजकर वे डीएसएस (धर्मनिरपेक्ष सेवा संघ) संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ खूब दिख रहे हैं. डीएसएस ने अपने ऑफिशिल ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में तेजप्रताप यादव डीएसएस कार्यकर्ताओं के साथ बाबा बागेश्वर के विरोध की तैयारी करते दिख रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में तेजप्रताप यादव की तुलना नेता सुभाष चंद्र बोस से की गई है.

minister Tej Pratap Yadav DSS ready to protest in patna
minister Tej Pratap Yadav DSS ready to protest in patna
author img

By

Published : May 12, 2023, 12:41 PM IST

पटना: आ गया DSS छा गया DSS... हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई भाई... बिहार में इनदिनों तेजप्रताप और डीएसएस की खूब चर्चा है. डीएसएस ने ट्वीट कर बाबा बागेश्वर के पटना आगमन से पहले ही अपनी मंशा जाहिर कर दी है. दरअसल 13 मई को बागेश्वर सरकार पटना के नौबतपुर आ रहे हैं लेकिन वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि पटना एयरपोर्ट पर ही बाबा का विरोध होगा. इसी कड़ी में डीएसएस का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में तेजप्रताप अपनी सेना के साथ नजर आ रहे हैं और संगठन की तुलना आजाद हिंद फौज से की गई है.

पढ़ें- Bageshwar Baba: भारी विरोध के बीच पटना आ रहे बागेश्वर बाबा, आगमन से पहले निकाली गई कलश यात्रा

DSS करेगा बाबा बागेश्वर का विरोध: 28 अप्रैल को बागेश्वर सरकार ने छतरपुर से ऐलान किया था कि हम बिहार आ रहे हैं. उसके बाद से ही तेजप्रताप यादव का हमला जारी है. उन्होंने ऐलान किया कि बाबा बागेश्वर को पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं देंगे. तेजप्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री पर माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया और कहा था कि अगर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो उनका विरोध होगा. तेजप्रताप ने बाबा बागेश्वर को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्हें देशद्रोही तक कह दिया है. ऐसे में बीजेपी हमलावर है और तेजप्रताप से इस बयान को लेकर माफी मांगने की मांग भी की जा रही है.

तेजप्रताप यादव का विरोध का ऐलान: वहीं तेजप्रताप यादव बागेश्वर बाबा के ऐलान के दिन से ही अपनी सेना को ट्रेनिंग देने में लगे हुए हैं. एक तरफ बाबा के आगमन की तैयारियां जोरों पर है. वहीं दूसरी तरफ डीएसएस के द्वारा विरोध करने की तैयारी भी चल रही है. शनिवार को बिहार में एक बार फिर से सियासी पारा चढ़ा रहने की उम्मीद है क्योंकि बीजेपी के बड़े नेता आरजेडी पर हमलावर हैं. वहीं महागठबंधन सरकार की सहयोगी पार्टियां तेजप्रताप का साथ देती नजर नहीं आ रही है.

बागेश्वर सरकार का कार्यक्रम: बागेश्वर बाबा का पटना के नौबतपुर में कथा वाचन का कार्यक्रम है. शनिवार 13 मई को बाबा पटना पहुंचेंगे और 17 मई बुधवार तक उनका कार्यक्रम होगा. तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का भी जमावड़ा लगेगा. बाबा के आगमन के ठीक एक दिन पहले यानी कि आज भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई.

पटना: आ गया DSS छा गया DSS... हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई भाई... बिहार में इनदिनों तेजप्रताप और डीएसएस की खूब चर्चा है. डीएसएस ने ट्वीट कर बाबा बागेश्वर के पटना आगमन से पहले ही अपनी मंशा जाहिर कर दी है. दरअसल 13 मई को बागेश्वर सरकार पटना के नौबतपुर आ रहे हैं लेकिन वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने ऐलान कर दिया है कि पटना एयरपोर्ट पर ही बाबा का विरोध होगा. इसी कड़ी में डीएसएस का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में तेजप्रताप अपनी सेना के साथ नजर आ रहे हैं और संगठन की तुलना आजाद हिंद फौज से की गई है.

पढ़ें- Bageshwar Baba: भारी विरोध के बीच पटना आ रहे बागेश्वर बाबा, आगमन से पहले निकाली गई कलश यात्रा

DSS करेगा बाबा बागेश्वर का विरोध: 28 अप्रैल को बागेश्वर सरकार ने छतरपुर से ऐलान किया था कि हम बिहार आ रहे हैं. उसके बाद से ही तेजप्रताप यादव का हमला जारी है. उन्होंने ऐलान किया कि बाबा बागेश्वर को पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं देंगे. तेजप्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री पर माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया और कहा था कि अगर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे तो उनका विरोध होगा. तेजप्रताप ने बाबा बागेश्वर को लेकर विवादित बयान देते हुए उन्हें देशद्रोही तक कह दिया है. ऐसे में बीजेपी हमलावर है और तेजप्रताप से इस बयान को लेकर माफी मांगने की मांग भी की जा रही है.

तेजप्रताप यादव का विरोध का ऐलान: वहीं तेजप्रताप यादव बागेश्वर बाबा के ऐलान के दिन से ही अपनी सेना को ट्रेनिंग देने में लगे हुए हैं. एक तरफ बाबा के आगमन की तैयारियां जोरों पर है. वहीं दूसरी तरफ डीएसएस के द्वारा विरोध करने की तैयारी भी चल रही है. शनिवार को बिहार में एक बार फिर से सियासी पारा चढ़ा रहने की उम्मीद है क्योंकि बीजेपी के बड़े नेता आरजेडी पर हमलावर हैं. वहीं महागठबंधन सरकार की सहयोगी पार्टियां तेजप्रताप का साथ देती नजर नहीं आ रही है.

बागेश्वर सरकार का कार्यक्रम: बागेश्वर बाबा का पटना के नौबतपुर में कथा वाचन का कार्यक्रम है. शनिवार 13 मई को बाबा पटना पहुंचेंगे और 17 मई बुधवार तक उनका कार्यक्रम होगा. तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का भी जमावड़ा लगेगा. बाबा के आगमन के ठीक एक दिन पहले यानी कि आज भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.