पटना: मधुबनी लोकसभा सीट पर महागठबंधन ने इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे को टिकट दिया है. बता दें वीआईपी के कोटे में ये सीट है. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने आज पटना में इसकी घोषणा की. अब मधुबनी सीट पर महागठबंधन की ओर से बद्री कुमार पूर्वे जबकि एनडीए की ओर से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव आमने सामने हैं.
मधुबनी सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान ने मुकेश सहनी को धन्यवाद बोला. उन्होंने कहा कि मैं राजद में एक्टिव रहा हूं. एनडीए से अशोक यादव के सामने होने पर उन्होंने कहा कि मैं उनका वंशवाद खत्म कर दूंगा. उन्होंने कहा कि मधुबनी की जनता हमें पूरा सपोर्ट करेगी. चुनाव हम ही जीतेंगे.
अली असगर फातमी के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर बद्री ने कहा कि वह हमारे राजनीतिक गुरू रहे हैं. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि आप टिकट लेकर आइए हम आपको सपोर्ट करेंगे. इंजीनियर बद्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि फातमी साहब वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे और चुनाव में मेरी मदद करेंगे.