ETV Bharat / state

बद्री कुमार पूर्वे होंगे मधुबनी से VIP पार्टी के उम्मीदवार, कहा- फातमी ने दिया है समर्थन का भरोसा - lok sabha election

मधुबनी में एनडीए से अशोक यादव के सामने होने पर इंजीनियर बद्री ने कहा कि मैं उनका वंशवाद खत्म कर दूंगा.

प्रत्याशी की घोषणा के बाद इंजीनियर बद्री और मुकेश सहनी
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 1:24 PM IST

पटना: मधुबनी लोकसभा सीट पर महागठबंधन ने इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे को टिकट दिया है. बता दें वीआईपी के कोटे में ये सीट है. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने आज पटना में इसकी घोषणा की. अब मधुबनी सीट पर महागठबंधन की ओर से बद्री कुमार पूर्वे जबकि एनडीए की ओर से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव आमने सामने हैं.

मधुबनी सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान ने मुकेश सहनी को धन्यवाद बोला. उन्होंने कहा कि मैं राजद में एक्टिव रहा हूं. एनडीए से अशोक यादव के सामने होने पर उन्होंने कहा कि मैं उनका वंशवाद खत्म कर दूंगा. उन्होंने कहा कि मधुबनी की जनता हमें पूरा सपोर्ट करेगी. चुनाव हम ही जीतेंगे.

प्रत्याशी की घोषणा के बाद इंजीनियर बद्री और मुकेश सहनी

अली असगर फातमी के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर बद्री ने कहा कि वह हमारे राजनीतिक गुरू रहे हैं. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि आप टिकट लेकर आइए हम आपको सपोर्ट करेंगे. इंजीनियर बद्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि फातमी साहब वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे और चुनाव में मेरी मदद करेंगे.

पटना: मधुबनी लोकसभा सीट पर महागठबंधन ने इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे को टिकट दिया है. बता दें वीआईपी के कोटे में ये सीट है. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने आज पटना में इसकी घोषणा की. अब मधुबनी सीट पर महागठबंधन की ओर से बद्री कुमार पूर्वे जबकि एनडीए की ओर से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव आमने सामने हैं.

मधुबनी सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद इंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान ने मुकेश सहनी को धन्यवाद बोला. उन्होंने कहा कि मैं राजद में एक्टिव रहा हूं. एनडीए से अशोक यादव के सामने होने पर उन्होंने कहा कि मैं उनका वंशवाद खत्म कर दूंगा. उन्होंने कहा कि मधुबनी की जनता हमें पूरा सपोर्ट करेगी. चुनाव हम ही जीतेंगे.

प्रत्याशी की घोषणा के बाद इंजीनियर बद्री और मुकेश सहनी

अली असगर फातमी के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर बद्री ने कहा कि वह हमारे राजनीतिक गुरू रहे हैं. उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि आप टिकट लेकर आइए हम आपको सपोर्ट करेंगे. इंजीनियर बद्री ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि फातमी साहब वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे और चुनाव में मेरी मदद करेंगे.

Intro:Madhubani seat par महागठबंधन ने ईंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे को टिकट दिया है । वीआईपी के कोटे में ये सीट है। वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। महागठबंधन की ओर से बद्री कुमार पूर्वे जबकि एनडीए की ओर से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव आमने सामने होंगे।


Body:Madhubani seat par महागठबंधन ने ईंजीनियर बद्री कुमार पूर्वे को टिकट दिया है । वीआईपी के कोटे में ये सीट है। वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। महागठबंधन की ओर से बद्री कुमार पूर्वे जबकि एनडीए की ओर से सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव आमने सामने होंगे।


Conclusion:बद्री कुमार पूर्वी से बात की हमारे पटना से होगी अमित वर्मा ने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.