पटनाः बिहार के पटना महावीर मंदिर में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पूजा-अर्चना की. जब बाबा महावीर पहुंचे भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इतनी भीड़ हो गई कि उसे काबू करने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए. पटना के महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद तरेत पाली मठ के लिए रवाना हुए. बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महावीर मंदिर में हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान बाबा के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ जुट गई. कई भक्त बाबा का दर्शन कर खुश नजर आए.
महावीर मंदिर में उमड़े श्रद्धालुः बता दें कि आज मंगलवार का दिन है और पटना के ऐतिहासिक महावीर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. उसी कड़ी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पटना के ऐतिहासिक महावीर मंदिर पहुंचे और उन्होंने हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि वह लोग आज पटना के महावीर मंदिर महावीर जी का दर्शन करने आए थे. इसी दौरान अचानक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे और उनका भी दर्शन हो गया. यह हम लोगों के लिए काफी सौभाग्य की बात है.
17 मई को कथा होगा संपन्नः महावीर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला. उन लोगों का कहना है कि यह चमत्कार हो गया. हम लोग सिर्फ महावीर जी का दर्शन करने आए थे. इस दरान बाबा भी पहुंच गए. इससे हम लोगों का मनोकामना भी पूर्ण हुआ और बाबा के दर्शन भी हो गए. बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना के तरेत पाली मठ में हनुमान कथा कर रहे हैं. 13 मई से शुरू इस कार्यक्रम का समापन 17 मई को किया जाएगा. 15 मई को बाबा ने दिव्य दरबार भी लगाया था, जिन्होंने भक्तों की समस्या का समाधान बताया.
"हमलोग यहां भगवान महावीर जी का दर्शन करने के लिए आए थे, देखें कि अचानक बागेश्वर बाबा भी आ गए. हनुमान जी के साथ साथ बाबा का भी दर्शन हो गया. यह हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है. बाबा से कुछ मांग तो नहीं सके, लेकिन बाबा का दर्शन हो गया." - महावीर मंदिर पहुंचे श्रद्धालु