पटनाः बिहार में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हनुमान कथा संपन्न हो गया. अंतिम दिन बाबा ने गाना गाकर भक्तों को खूब झूमाया. इस दौरान बाबा ने 'हमरा बुझाता बबुआ सीएम होईहे' गाना भी गाया. जैसे ही बाबा ने गाना शुरू किया, भक्तों की तालियों की गड़गड़ाट से पूरा पंडाल गूंज उठा. हनुमत कथा के आखिरी दिन बुधवार को तरेत पाली में भक्तों की उत्साह को देखते हुए बाबा भी उत्साहित नजर आए. कथा कार्यक्रम में युवाओं की भीड़ को देखते हुए उन्होंने युवाओं को उत्साहित करते हुए एक बधाई गीत गाया.
यह भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का समापन, बोले- 'जब तक शरीर में प्राण रहेगा बिहार आते रहेंगे..'
सब भूतवा भाग गएः बाबा ने युवाओं को जीएम, डीएम, पीएम, सीएम और महाराजाधिराज बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में इतना प्यार मिला कि यहीं रुक जाने का मन करता है, लेकिन उन्हें आगे भी जाना है. इतना जरूर सभी से वादा करेंगे कि दुबारा जरूर आएंगे. जब तक शरीर में सांस रहेगी बिहार आते रहेंगे. बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बहुत आनंद आया बिहार में, बिहार में इतनी वर्षा हुई हनुमान जी की कृपा की, कि फरर परर करके सब भूतवा भाग गए.
बबुआ सीएम होईहे गाना खूब पसंद हैः एक भी भूत नहीं बचा और भूत बचेगा भी कैसे, भूत के सामने टीके हैं राम जी के दूत हनुमान जी. उन्होंने कहा आप सभी हमारी आत्मा हैं और शरीर में जब तक प्राण रहेगा बिहार आते रहेंगे. आप सभी नित्य ऐसे ही आगे बढ़ते रहें. सभी लोगों के लिए वह बालाजी के दरबार में अर्जी लगाएंगे. सभी जीवन में आगे बढ़ते रहें खुश रहें इसकी कामना करते हैं. बाबा ने कहा कि उन्हें भोजपुरी गीत बबुआ सीएम होईहे बहुत पसंद है. इसके बाद उन्होंने गाना शुरू कर दिया. 'हमारा बुझाता बबुआ जीएम होईहे, ना ना ई त डीएम होईहे हो, कि ललना हिंद के सितारा ई त सीएम होईहे, ओसे ऊपर पीएम होईहे हो…'
15 बार इस गीत को सुनाः उन्होंने कहा कि आपको हमने यह गीत इसलिए सुनाया है, क्योंकि जब यह गीत उन्होंने सुना तो उन्हें बहुत अच्छा लगा और लगातार 15 बार इस गीत को उन्होंने सुना. उन्होंने कहा कि आप कर्म करेंगे और हनुमत चरित्र पर जीवन जिएंगे, तो उन्होंने इस गीत में जो कुछ भी कहा है वह आप बनकर रहेंगे. उनके इस गीत के दौरान लाखों की तादाद में पंडाल में मौजूद भक्त ताली बजाकर झूमते नजर आए.